101 से 62 Kg की हुई लखनऊ की लड़की, बताया किन 2 चीजों से किया 41 किलो वेट लॉस

14 Nov 2024

Credit: Instagram

लखनऊ के सीतापुर की रहने वाली कोपल अग्रवाल नाम की लड़की ने अपना 41 किलो वजन कम किया है. उनका वजन पहले 101 किलो था.

Credit: Instagram

ये उन लोगों के लिए उदाहरण है जो कहते हैं कि वजन कम करना काफी मुश्किल होता है.

Credit: Instagram

कोपल का वजन शुरू से ही अधिक था, इसलिए उन्होंने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया था.

Credit: Instagram

लोग उन्हें मोटी, भैंस और पता नहीं क्या-क्या बोलते थे लेकिन एक समय पर उन्हें इस बात का बुरा लगना भी बंद हो गया था.

Credit: Instagram

लेकिन जब वह होस्टल में थीं और उनका वजन 100 किलो से ऊपर हुआ तब उन्हें लगा कि इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Credit: Instagram

कोपल ने वेट लॉस पर काफी रिसर्च की और सारी नॉलेज जुटाई. इसके बाद जिम ज्वाइन किया.

Credit: Instagram

नाश्ते में बेसन का चीला, लंच में 2 रोटी, सब्जी, दाल और खूब सारी सलाद खाती थीं.

Credit: Instagram

स्नैक्स में नारियल पानी या रोस्टेड चना चाट या भेल पुरी और डिनर में 1 रोटी या दाल खाने लगीं.

Credit: Instagram

1 घंटा वर्कआउट करती थीं और कम से कम 10 हजार कदम चलती थीं. बस इन 2 चीजों से ही उनका वजन 101 किलो से 62 किलो पर आ गया है.

Credit: Instagram