वेट लॉस के लिए हीरोइन ने रोज रात में खाई ये खास चीज, घटा लिया 12 Kg वेट

4 October 2023

Credit: Instagram

यूट्यूब से फिल्मों में पहुंचीं त्वरिता नागर (Twarita nagar) हाल ही में 'फुकरे 3' मूवी के गाने में नजर आई हैं. 

यूट्यूब से पहुंचीं मूवी में

Credit: Instagram

त्वरिता मूवी में काफी फिट नजर आ रही हैं. उन्हें उनकी स्टाइलिंग और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.

फिटनेस हो गई कमाल

Credit: Instagram

त्वरिता का कुछ समय पहले करीब 12 किलो वजन बढ़ गया था जो उन्होंने कुछ समय में ही कम कर लिया था.

12 किलो वेट लॉस

Credit: Instagram

त्वरिता ने अपनी वेट लॉस जर्नी Aajtak.in के साथ शेयर की. तो आइए जानते हैं त्वरिता ने अपना 12 किलो वजन कैसे कम किया.

वेट लॉस जर्नी

Credit: Instagram

त्वरिता ने बताया, 'कोविड के समय में मैंने करीब 10 किलो वेट गेन किया था और मैं थायरॉइड की बॉर्डर लाइन पर पहुंच गई थी. इसका कारण था कि मुझे मीठा खाना काफी पसंद था और कोविड के दौरान मैंने काफी मीठी चीजें खाईं. 

Credit: Instagram

'मेरा वजन बढ़कर 68 किलो हो गया था लेकिन आज मेरा वेट 56 किलो है.'

Credit: Instagram

त्वरिता ने आगे बताया, 'वजन कम करने के लिए मैंने रिसर्च शुरू की और काफी बेसिक तरीका अपनाया जैसे, जंक फूड ना खाना, घर का बना खाना, फाइबर वाली चीजें खाना, पैकेज्ड और प्रोसेस्ड फूड्स ना खाना.' 

Fill in some text

Credit: Instagram

'मैं अभी भी काफी अधिक मीठा खाती हूं. अभी गणपति गए हैं तो उस दौरान मैंने काफी लड्डू खाए. हर इंसान को पता होता है कि क्या खाना सही है और क्या खाना गलत है. मुझे कितना मीठा खाना है, मैं वो देखकर ही खाती हूं.'

Credit: Instagram

'मैं सुबह उठकर गर्म पानी पीती हूं और उसके बाद एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खाती हूं. इसके थोड़ी देर बाद 1 कप कॉफी पीती हूं. उसके बाद जब भी भूख लगती है तो एग या टोफू सैंडविच खाती हूं.' 

Credit: Instagram

'अगर वर्कआउट करती हूं तो सैंडविच की जगह प्रोटीन शेक पीती हूं और उसके बाद लंच करती हूं. मुझे दाल-खिचड़ी खाना काफी पसंद है और रोज रात मैं वही खाना पसंद करती हूं. माना कि इतना कार्ब नहीं खाना चाहिए लेकिन मैं खाती हूं.'

Credit: Instagram

'मैं अब पर्सनल ट्रेनर के अंडर में रहकर एक्सरसाइज करती हूं. योग, वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, हाई इंटेंसिंटी वर्कआउट रूटीन में शामिल होता है.' 

Fill in some text

Credit: Instagram

'मैं कभी डांस क्लास मिस नहीं करती और रोजाना कम से कम 1 घंटे डांस क्लास जरूर जाती हूं. हफ्ते में 3 दिन रनिंग करने भी जाती हूं.'

Credit: Instagram