चावल-चॉकलेट खाकर 1 बच्ची की मां ने घटाया 22 Kg वजन, सिर्फ ये चीज की थी फॉलो

17 Nov 2023

By: Mradul SIngh Rajpoot

मुंबई की रहने वाली एक बच्ची की मां ने अपना इतना वजन कम कर लिया है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

वेट लॉस किया

Credit: Aajtak.in

वजन कम करने वाली इस लेडी का नाम खुशबू गुप्ता (Khushbu Gupta) है जो अब फिटनेस कोच बन गई हैं.

फिटनेस कोच बनीं

Credit: Aajtak.in

खुशबू ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया, 'प्रेग्नेंसी के बाद मेरा वजन बढ़ गया था. उसके बाद मेरी मां की डेथ के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी.'

Credit: Aajtak.in

'डिप्रेशन के बाद स्ट्रेस इटिंग के कारण मेरा और भी वजन बढ़ गया और मैं करीब 70 किलो की हो गई थी.'

Credit: Aajtak.in

'मैं एक न्यूट्रिशनिस्ट के पास गई तो उन्होंने इतनी स्ट्रिक्ट डाइटिंग करने को कहा कि मुझे कमजोरी महसूस होने लगी. कुछ दिन बाद मैंने उसे फॉलो करना बंद कर दिया.'

Credit: Aajtak.in

'इसके बाद मुझे एक कोच मिले जिन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान करीब 1 महीने तक मुझे ट्रेनिंग दी और उसके बाद मेरा डेडिकेशन देखते हुए आगे भी फ्री में ट्रेनिंग देते रहे.'

Credit: Aajtak.in

'मेरा वजन कम हुआ और मैंने पहली बार बिकिनी कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया. उस समय मेरा वजन 48 किलो हो गया था.'

Credit: Aajtak.in

'उसके बाद मैंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को देखते हुए मैंने भी फिटनेस की पढ़ाई की और मैं फिटनेस कोच बन गई.'

Credit: Aajtak.in

'मैंने कभी स्ट्रिक्ट डाइटिंग नहीं की. मैंने बस घर का बना खाना खाया और मेरा ट्रांसफॉर्मेशन हुआ.'

Credit: Aajtak.in

ऐसी थी डाइट

'मेरी डाइट में क्वांटिफाई न्यूट्रिशन का सबसे अहम रोल रहा यानी कि मुझे कितना खाना है. मैं हमेशा मेक्रोज देखकर खाती थी.'

Credit: Aajtak.in

'प्रोटीन, कार्ब और फैट के सही बैलेंस ने मुझे ट्रांसफॉर्म किया. प्रोटीन के लिए फिश, चिकन, अंडे खाती थी. इसके अलावा दाल, नट्स, ड्राई फ्रूट्स डाइट में शामिल थे.'

Credit: Aajtak.in

'मुझे रोटी बनाने का समय नहीं होता था इसलिए मैं रोजाना चावल खाती थी.'

Credit: Aajtak.in

'मुझे मीठा काफी पसंद है इसलिए मैं मेक्रोज काउंट करके रोजाना चॉकलेट भी खाती थी.'

Credit: Aajtak.in

'पहले बेसिक एक्सरसाइज से शुरुआत की थी और धीरे-धीरे स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करनी शुरू की थी.'

Credit: Aajtak.in

ऐसा था वर्कआउट

'फिर वजन कम करने के लिए मैंने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर अधिक फोकस किया था. मैं हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट करती थी.'

Credit: Aajtak.in

'मैं रोजाना करीब 8 से 10 हजार कदम भी चलती थी और एक्टिव रहती थी.'

Credit: Aajtak.in