गल रही है शरीर की चर्बी...शरीर में दिखें ये 4 संकेत तो समझ लें

11 Apr 2024

Credit: Instagram

वजन कम करना कई कारणों से जरूरी हो सकता है, खासकर अगर कोई व्यक्ति अत्यधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त है.

Credit: Instagram

फैट लॉस (Fat Loss) और वेट लॉस (Weight Loss) दोनों के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर है जिसे जानना सभी लोगों के लिए जरूरी है.

Credit: Instagram

फैट लॉस का मुख्य उद्देश्य शरीर के वसा (fat) को कम करना है. जब आप फैट लॉस करते हैं तो आपके शरीर में मौजूद अतिरिक्त फैट कम होता है और मसल्स-वॉटर नॉर्मल रहते हैं.

Credit: Instagram

वेट लॉस का मतलब है शरीर का कुल वजन घटाना, जिसमें न केवल फैट, बल्कि मांसपेशियां और पानी भी शामिल हो सकते हैं.

Credit: Instagram

इसलिए हमेशा फैट लॉस करना ही फायदेमंद होता है. जो लोग डाइट करते हैं उन लोगों के मन में सवाल आता है कि इतनी एक्सरसाइज और डाइट के बाद भी उनका वजन कम नहीं होता.

Credit: Instagram

तो आइए आज हम आपको 4 ऐसी चीजें बता रहे हैं जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका फैट लॉस हो रहा है न कि वेट लॉस.

Credit: Instagram

यदि किसी का वजन कम नहीं हो रहा है लेकिन उसकी कमर का साइज कम हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपका फैट कम हो रहा है लेकिन मसल्स गेन भी हो रहे हैं.

कमर का साइज कम हो रहा है

Credit: Instagram

यदि आप अपने आपको एनर्जेटिक महसूस कर रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि आपका फैट लॉस हो रहा है.

एनर्जी बढ़ रही है

Credit: Instagram

यदि आपको लग रहा है कि आपके शरीर सा शेप बदल रहा है तो इसका मतलब है कि डाइट काम कर रही है और आपका फैट कम हो रहा है. 

शरीर का साइज अच्छा हो रहा है

Credit: Instagram

यदि आप जिम में पहले से अधिक वजन उठा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका फैट लॉस हो रहा है और मसल्स गेन हो रहे हैं

अधिक वजन उठा रहे हैं

Credit: Instagram