25 Aug 2025
Photo: Instagram/@sunitagogoi_offl
बिग बॉस तमिल फेम एक्ट्रेस सुनिता गोगोई अपने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन के चलते चर्चा में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने महज 45 दिन में 13 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया.
Photo: Instagram/@sunitagogoi_offl
सुनीता का वजन 68.5 किलो से घटकर 55 किलो हो गया. सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने इसके लिए कोई क्रैश डाइट या महंगे वर्कआउट नहीं किया.
Photo: Instagram/@sunitagogoi_offl
सुनीता ने एक इंटरव्यू में खुद अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं लिया है. बस वजन घटाने के लिए उन्होंने कुछ आसान तरीके फॉलो किए.
Photo: Instagram/@sunitagogoi_offl
एक्ट्रेस ने अपनी डाइट रूटीन और वेट लॉस सीक्रेट के बारे में खुलकर बताया. सबसे अच्छी बात ये है कि आप भी उनके रूटीन को फॉलो करके वजन कम कर सकती हैं.
Photo: Instagram/@sunitagogoi_offl
सुनीता अपने दिन की शुरुआत सुबह सबसे पहले बुलेट घी कॉफी और वॉक से करती थीं. कॉफी में घी डालकर पीने से सेहत को काफी फायदा पहुंचता है, इसे बारे में कई एक्सपर्ट भी बता चुके हैं.
Photo: AI-generated
सुनीता दोपहर के खाने में सिंपल खाना खाती थीं, लंच में वो दाल, सब्जियां और हेल्दी फैट को अपनी डाइट में शामिल करती थीं.
Photo: AI-generated
सुनीता ने वेट लॉस जर्नी के दौरान दो चीजों को पूरी तरह से अपनी थाली में गायब कर दिया. वो दोनों चीजें मैदा और चीनी है, जिनसे उन्होंने दूरी बनाई.
Photo: AI-generated
नाश्ते में वो प्रोटीन और फाइबर से भरपूर खाना खाती थीं. इसके अलावा उन्होंने अपनी हेल्थ का सीक्रेट खीरा, नींबू और पुदीना वाला डिटॉक्स वॉटर को बताया.
Photo: AI-generated
सुनिता का कहना है कि वजन घटाना सिर्फ शरीर को फिट नहीं करता है, बल्कि आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी भी बढ़ाता है.
Photo: Instagram/@sunitagogoi_offl