1 July 2025
Credit: Facebook/Justin Williamson
अमेरिका के रहने वाले जस्टिन विलियमसन का वजन 17 साल की उम्र में ही 310 किलो हो गया था.
Credit: Facebook/Justin Williamson
जस्टिन का वजन हाथी के बच्चे के वजन का भी 3 गुना था. डॉक्टर्स ने जस्टिन से बोल दिया था कि वह अपना 18वां जन्मदिन भी नहीं मना पाएगा.
Credit: Facebook/Justin Williamson
जस्टिन अभी 28 साल के हो गए हैं. जब वह 3 साल के थे तब उनका वजन करीब 45 किलो हो गया था जो नॉर्मल बच्चे से 3 गुना अधिक था.
Credit: Facebook/Justin Williamson
जस्टिन बचपन में सिर्फ मैक, चीज और हॉटडॉग ही खाते थे जिस कारण उनका वजन बढ़ा था. जब वह स्कूल में पहुंचे तो उनका वजन 135 किलो के आसपास था.
Credit: Facebook/Justin Williamson
कॉर्न डॉग, पिज्जा या चिकन नगेट्स, साथ ही रेमन, मैक और चीज, हॉट डॉग और सैंडविच खाने के कारण उनका वजन लगातार बढ़ता रहा और वो करीब 310 किलो के हो गए.
Credit: Facebook/Justin Williamson
जस्टिन काफी अच्छा गाते थे. जब उन्हें एक टीवी शो के कंटेस्टेंट ने देखा तो उन्होंने, उनसे कहा कि उन्हें सिंगिंग को सुधारने के लिए वजन कम करना होगा और यही उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था.
Credit: Facebook/Justin Williamson
जस्टिन को फ्री जिम मेंबरशिप मिली, फ्री डाइट प्लान और फ्री बैरिएट्रिक सर्जरी की सुविधा मिली. लेकिन इसके लिए उन्हें पहले खुद 45 किलो वजन कम करना था, तभी सर्जरी पॉसिबल थी.
Credit: Facebook/Justin Williamson
अक्टूबर 2015 में पेट छोटा करने के ऑपरेशन के बाद, विलियमसन को 2023 में गठिया रोग होने का पता चला. उन्होंने बताया कि अधिक वजन के कारण उन्हें ये शिकायत हुई है.
Credit: Facebook/Justin Williamson
हालांकि उनका वजन अभी 199 किलो है यानी कि वो करीब 110 किलो वजन कम कर चुके हैं. अभी उनकी फाइनेंसिअल स्थिति ठीक नहीं है जिसके कारण वह ओजेम्पिक नहीं ले पा रहे हैं. लेकिन उनकी डाइट और वर्कआउट अभी भी जारी है.
Credit: Facebook/Justin Williamson