1 4

यूट्यूबर ने घटाया 45 किलो वजन...नहीं की डाइटिंग, बस रोजाना करती थीं ये 3 एक्सरसाइज

AT SVG latest 1

5 Sep 2024

Credit: Instagram/jazzjennings_

jazzjennings 271234479 982810518979403 2324951587528829362 n

जैज जेनिंग्स (jazz jennings) अमेरिकन यूट्यूबर हैं और उन्होंने अपना गजब ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

Credit: Instagram/jazzjennings_

jazzjennings 458387574 18459585628053427 5099969459739350953 n

जैज ने हाल ही में एक वीडियो में बताया है कि लगभग 45 किलो वजन कम करने में उन्हें 2 साल का समय लगा है.

Credit: Instagram/jazzjennings_

jazzjennings 188062856 473844660365890 759293065645651137 n

23 साल की जैज जेनिंग्स को दो साल पहले तक चलने और दौड़ने में भी शरीर में दर्द होता था. लेकिन अब वह इंटेंस वर्कआउट भी कर लेती हैं.

Credit: Instagram/jazzjennings_

jazzjennings 241700780 2093375000809637 4531293924871148413 n

जेनिंग्स ने खुलासा किया कि उन्हें बिंज ईटिंग डिसऑर्डर था. यानी उन्हें हर समय भूख लगी रहती थी इसलिए वह कुछ न कुछ खाती रहती थीं.

Credit: Instagram/jazzjennings_

jazzjennings 279213385 411245444172147 611400220681401100 n

इस डिसऑर्डर की दवाओं ने जैज का वजन इतना अधिक बढ़ा दिया था.

Credit: Instagram/jazzjennings_

jazzjennings 410240276 18407038636053427 5347127504854370182 n

जैज का कहना है, 'पार्टनर के साथ एक्सरसाइज करना हमेशा ज़्यादा मज़ेदार होता है, इसलिए मैं हमेशा अपने भाई-बहनों के साथ वर्कआउट करती हूं.'

Credit: Instagram/jazzjennings_

photo 1518 1725347119

2022 में जैज ने भाई के साथ बूट-कैंप में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने कुछ एक्सरसाइज की थीं जिनमें थीं प्लैंक, जंपिंग जैक और वॉल सिट्स.

Credit: Instagram/jazzjennings_

jazzjennings 434214762 18430096366053427 1184623919224321113 n

इन एक्सरसाइज को ही वह हमेशा करती आई हैं. इसके अलावा उन्होंने पैदल चलना भी शुरू किया और दिन में करीब 10 किलोमीटर चलती थीं.

Credit: Instagram/jazzjennings_

jazzjennings 420157921 18413672311053427 2380854005425605606 n

जैज ने बताया, 'कुल मिलाकर, अपना ख्याल रखें और ऐसी चीजें करें जो आपको खुश और हल्का महसूस कराती हों. इससे आपकी प्रोग्रेस बढ़ जाएगी.'

Credit: Instagram/jazzjennings_

photo 1518 1725347119

खाने की बात करें तो जैज ने अपनी  डाइट से प्रोसेस्ड, पैक फूड को हटा दिया था. इसलिए वह हमेशा फ्रेश खाना खाती थीं और कुछ गलत खाने से बच जाती थीं.

Credit: Instagram/jazzjennings_

खाने में प्रोटीन वाली चीजों की मात्रा बढ़ा दी जिससे उन्हें वेट लॉस में मदद मिली. इसके अलावा उन्होंने डाइट में कोई बदलाव नहीं किए.

Credit: Instagram/jazzjennings_