555ITG 1732604470127

21 Kg वजन घटाने के लिए लड़की ने इस ट्रिक से खाया खाना, खुद बताया डाइट में क्या-क्या खाती थीं

AT SVG latest 1

27 Nov 2024

Credit: Instagram

चेन्नई की एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर की है. वह पूरी तरह बदल गई हैं. 

Credit: Instagram

A74FD4CB0405DC3A7BC560604315E884_video_dashinitITG-1732604108172

A74FD4CB0405DC3A7BC560604315E884_video_dashinitITG-1732604108172

लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनका वजन पहले 97 किलो था जो अब 76 किलो रह गया है. यानी उन्होंने कुल 21 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

9341D8368009DC3B7B99BEE01B96D6B6_video_dashinitITG-1732604101377

9341D8368009DC3B7B99BEE01B96D6B6_video_dashinitITG-1732604101377

21 किलो वेट लॉस के  लिए विनो नाम की लड़की ने खास डाइट फॉलो की थी. उन्होंने जून 2024 में अपनी जर्नी शुरू की थी और 4 महीने में ही 21 किलो वजन कम हो गया. हालांकि हम इस डाइट को फॉलो करने की सलाह बिल्कुल नहीं देते.

Credit: Instagram

894AD07BA33EF0EBECD37FCD0F06D7B1_video_dashinitITG-1732604104696

894AD07BA33EF0EBECD37FCD0F06D7B1_video_dashinitITG-1732604104696

विनो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, ' 4 महीने में 21 किलो वजन घटाया. इसमें मेरी OMAD डाइट ने काफी मदद की

Credit: Instagram

D44165C3DBADE98CB748C45909C859B4_video_dashinitITG-1732604097854

D44165C3DBADE98CB748C45909C859B4_video_dashinitITG-1732604097854

विनो ने कहा, 'मैं खाली पेट जीरा और दालचीनी का पानी पीती थी. शाम को 5 बजे एक हेल्दी स्नैक्स लेती थी जिसमें भीगे हुए अखरोट खाती थी. 5,30 बजे बैलेंस डाइट लेती थी जिसमें सब्जी या कोरमा, भिंडी, पनीर और चावल खाती थई. शाम 6 बजे फल अनार खाती थी.

Credit: Instagram

0346F9B263EE2708229C41EB1DAABDB9_video_dashinit 1ITG-1732604112661

0346F9B263EE2708229C41EB1DAABDB9_video_dashinit 1ITG-1732604112661

'इसके बाद मैं एक घंटे वेट ट्रेनिंग करती थी और कम से कम 20 हजार स्टेप्स रोजाना चलती थी.'

Credit: Instagram

7441C991BC1FCD735DC548409D5C5896_video_dashinitITG-1732604092670

7441C991BC1FCD735DC548409D5C5896_video_dashinitITG-1732604092670

food

OMAD डाइट का फुल फॉर्म है, One meal a day यानी दिन में सिर्फ 1 मील. इस डाइट में आप दिन में सिर्फ 1 बार खाते हैं. इससे चर्बी कम होती है, कपड़ों का साइज लूज हो सकता है और वजन भी कम होता है.

क्या है OMAD डाइट?

Credit: Instagram

pexels pho 1725347558

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है, 'इस डाइट में 23 घंटे उपवास रहना होता है और सिर्फ 1 घंटे की विंडो में आपको खाना होता है. इस डाइट से कैलोरी काफी कम शरीर में जाती है जिससे वजन कम हो सकता है.'

Credit: Instagram

'कुछ लोगों का तर्क है कि यह डाइट भोजन की प्लानिंग को सरल बनाता है और एक ही मील में अलग-अलग तरह के भोजन को शामिल करने के कारण मन खुश भी होता है.'

Credit: Instagram

डॉ. राकेश गुप्ता कहते हैं कि बहुत से लोग कैलोरी में भारी कमी के कारण वजन कम होने के बारे में बताते हैं. इससे ब्लड शुगर कम हो सकती है और शरीर की सूजन भी कम हो सकती है.

Credit: Instagram

लेकिन इस डाइट को फॉलो करने से शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो सकती है और तेज भूख लगने के कारण चिड़चिड़ापन और फोकस करने की  क्षमता कमजोर हो सकती है.

Credit: Instagram

तेजी से वजन कम होने के कारण मसल्स लॉस भी होता है जिससे कमजोरी आ सकती है और कम कैलोरी के कारण मूड में उतार-चढ़ाव और थकान भी हो सकती है.

Credit: Instagram

इसलिए कभी भी बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर इस डाइट को फॉलो न करें. हमेशा सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर की सलाह लेकर अपनी वेट लॉस जर्नी शुरू करें.

Credit: Instagram