28 Nov 2024
Credit: X.com
कुछ लोगों का वजन मिड एज में जाकर बढ़ता है और फिर धीरे-धीरे वे उसे कम कर लेते हैं या वैसे ही रहते हैं. लेकिन टेक्सॉस के रहने वाले 62 साल के रिक सेलेव्सके ने 25 साल मोटापा सहने के बाद अपना वजन कम किया था.
Credit: X.com
रिक सेलेव्सके का वजन 25 साल पहले करीब 244 किलो था. इसमें से उन्होंने करीब 134 किलो वजन कम किया था और वजन 107 किलो रह गया था.
Credit: X.com
हालांकि कोविड के बाद 2022 में मेरा वजन फिर 142 किलो हो गया था लेकिन उन्होंने सुबह 45 मिनट और शाम को 20 से 30 मिनट वर्कआउट करके अपना फिर से कम कर लिया है.
Credit: X.com
रिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'जब मेरा वजन बढ़ रहा था तो मेरी दुनिया छोटी होती जा रही थी. मैं कुर्सी पर भी नहीं बैठ पाता था. रेस्तरां नहीं जा सकता था. मेरे घुटने दुखते थे.'
Credit: FreePic
'मेरी कार का स्टीयरिंग व्हील मेरे पेट से टकराता था. मैं अपने जूते नहीं पहन पाता था. मैंने कॉलेज जाना छोड़ दिया क्योंकि मैं डेस्क पर नहीं बैठ पाता था.'
Credit: FreePic
इसके बाद सन् 2000 में कुछ चीजें घटित हुईं जिन्होंने मुझे इस बदलाव के लिए मोटिवेट किया. पहला ये कि मैं मर गया हूं. दूसरा ये कि मैं 20th हाई स्कूल रि-यूनियन में नहीं जा पाया और तीसरा ये कि मैं नौकरी नहीं कर पाया.'
Credit: X.com
'इसके बाद मैंने जहां नौकरी शुरू की थी, वहां के सीईओ ने मुझे एरोबिक्स क्लास जाने के लिए कहां, जहां से मुझे फायदा मिलना शुरू हुआ.'
Credit: X.com
'इसके बाद मैंने जहां नौकरी शुरू की थी, वहां के सीईओ ने मुझे एरोबिक्स क्लास जाने के लिए कहां, जहां से मुझे फायदा मिलना शुरू हुआ. मैंने रोजाना 1800 कैलोरीज खानी शुरू की. मैंने चीनी और आइसक्रीम खाना छोड़ दिया था. मैं 3 बैलेंस मील लेता था.'
Credit: X.com
'खाने में चोकर वाला अनाज, 1 परसेंट फैट वाला दूध, फल और लीन कुजीन भोजन खाना शुरू किया था. इसके साथ मछली, चिकन और पकी हुई सब्जियां खाता था.'
Credit: X.com
'इसके बाद मैंने एक फिटनेस ट्रेनर के अंडर में रहकर रूटीन फॉलो किया. मैंने पैदल चलने से शुरुआत की. मैं तीन मील रोजाना चलने लगा.'
Credit: X.com
'कुछ समय बाद मैंने दौड़ना और बास्केटबॉल खेलना शुरू किया. इससे मैंने अधिक कैलोरी बर्न की. इससे 2 साल में 300 पाउंड यानी 134 किलो वजन कम हो गया और मैं 107 किलो का हो गया था.'
Credit: X.com
'इसके बाद मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और 2003 में मैंने गर्लफ्रेंड से शादी कर ली और मेरे 3 बच्चे हैं.'
Credit: X.com