86 किलो की लड़की ने घटाया 31 Kg वजन...खुद बताया किन 5 चीजों से हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

10 May 2025

Credit: Instagram/flexxwithbex

अक्सर लड़कियां वजन कम करने को मुश्किल काम मानती हैं लेकिन ये एक लड़की ने सच कर दिखाया है.

वजन कम करना है मुश्किल

Credit: Instagram/flexxwithbex

दरअसल, एक ऑनलाइन वेट लॉस कोच बेका ने अपना करीब 31.7 किलो वजन घटाया है.

31.7 किलो वेट घटाया

Credit: Instagram/flexxwithbex

बेका का वजन पहले 86 किलो था जो अब लगभग 55 किलो हो गया है.

Credit: Instagram/flexxwithbex

बेका ने इंस्टाग्राम पर 5 ऐसी चीजें बताई हैं जिनसे उन्होंने वेट लॉस किया है.

Credit: Instagram/flexxwithbex

यदि आप वर्कआउट कर रहे हैं तो उसे अपने काम की तरह सीरियसली लें. यदि कोई आपको वर्कआउट के समय पर किसी काम का कहता है तो आप कह सकते हैं कि आप बिजी हैं.

Credit: Instagram/flexxwithbex

वर्कआउट को काम की तरह लें

काम पर ध्यान दें, वजन पर नहीं. यदि आप अपनी शारीरिक गतिविधि बढ़ा रहे हैं तो वजन अपने आप कम हो जाएगा. महीने में एक बार से अधिक अपना वजन न नापें. अगर कम नहीं हुआ तो आप डिमोटिवेट हो सकता है.

Credit: Instagram/flexxwithbex

महीने में 1 बार वजन नापें

चाहे वह समूह फिटनेस क्लास हों, वॉक/रन क्लब हों, जिम के लिए दोस्त हों, कुछ भी हो. अपने आस-पास समान च्वाइस वाले लोग जरूर रखें क्योंकि अकेले में आप बोर हो सकते हैं.

Credit: Instagram/flexxwithbex

सपोर्ट सिस्टम रखें

ऐसी फिजिकल एक्टिविटी करें जिसका आप आनंद लेते हों. अपने कुत्ते को टहलाना, पिकलबॉल, ज़ुम्बा, आदि. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर आपको इसमें मजा आता है तो आप इसे करने के लिए और इच्छुक होंगे.

Credit: Instagram/flexxwithbex

फिजिकल एक्टिविटी एंजॉय करें

डायटीशियन से डाइट बनवाएं ताकि वो आपको आपके शरीर की जरूरत के मुताबिक सही डाइट दे सके. याद रखिए डाइट ही वेट लॉस की सबसे बड़ी कुंजी है.

Credit: Instagram/flexxwithbex

डायटीशियन से डाइट बनवाएं