डाइट और एक्सरसाइज से भी कम नहीं हो रहा वजन, तुरंत बदलें ये आदतें

By: Aajtak.in

आज के समय में अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से हर दूसरा व्यक्ति अपने बढ़े हुए वजन से परेशान है.

Credit: Freepik

कई लोग इस बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए तरह-तरह की डाइट और एक्सरसाइज करते हैं, फिर भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता.

Credit: Freepik

इसका बड़ा कारण है वो छोटी-छोटी आदतें, जिन्हें आप अक्सर इग्नोर कर देते हैं, खासकर रात में सोने से पहले की गई गलतियां आपके वजन को कम करने में मुश्किल पैदा करती हैं. 

Credit: Freepik

अगर आप भी लाख कोशिशों के बाद भी वेट लॉस नहीं कर पा रहे हैं तो यहां बताए तरीके आपकी मदद कर सकते हैं.

Credit: Freepik

वजन कम करने के लिए सबसे पहले रात में देर से खाना बंद कीजिए. सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले डिनर कर लें या हो सके तो 4 से 5 घंटे पहले डिनर कर लें. इससे आपका डाइजेशन अच्छे से होता है, कैलोरी बर्न होती है और नींद भी अच्छी आती है.

रात का डिनर जल्दी करें

Credit: Freepik

वेट लॉस के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है.  नींद की कमी से भूख ज्यादा लगती है और मेटाबॉलिज्म भी स्लो होता है, जिसकी वजह से जल्दी वजन कम नहीं होता है. ऐसे में हर रात 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें.

अच्छी नींद लें

Credit: Freepik

बहुत से लोग शाम के नाश्ते या रात में खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक या जूस पीते हैं. जिसके कारण आपके शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरी जाती हैं जो वजन बढ़ाती हैं. इसकी जगह आप पानी पिएं. इससे शरीर भी हाइड्रेट रहेगा और भूख भी कम लगेगी.

ड्रिंक की जगह पानी पिएं

Credit: Freepik

वजन कम करने के लिए रात में ज्यादा तला-भुना और हैवी खाने से बचें. इसमें कैलोरी ज्यादा होती है जिससे आपका वजन बढ़ सकता है. ऐसे में रात के खाने के लिए हल्का खाना चुनें, जिसे पचाना आसान हो.

हल्का खाना खाएं

Credit: Freepik

ज्यादा टेंशन यानी तनाव लेना भी शरीर के लिए अच्छा नहीं है. तनाव से बढ़े हुए कोर्टिसोल से भूख बढ़ती है और फैटी-शुगर वाले खाद्य पदार्थों की लालसा तेज होती है, इसलिए सोने से पहले डीप ब्रीदिंग या मेडिटेशन करें. 

मेडिटेशन करें

Credit: Freepik