29 Apr 2024
Credit: Instagram
तान्या सैंटियागो नाम की महिला का वजन 272 किलो हो गया था. 3 साल में उन्होंने 195 किलो कम कर लिया है.
Credit: Instagram
तान्या को 7 XL साइज के कपड़े आते थे. 2021 में उनका डिवोर्स हुआ था, तब भी उनका वजन 272 किलो था.
Credit: Instagram
तान्या का वजन इतना ज़्यादा था कि उन्हें सुबह बिस्तर से उठने में भी परेशानी होती थी और "रोज़मर्रा के काम भी मुश्किल होते थे.
Credit: Instagram
तान्या अकेली ही इतनी चीनी खा जाती थी कि जितनी चीनी 6 लोगों की फैमिली भी न खाए. इस कारण उन्हों पीसीओएस की समस्या हो गई थी.
Credit: Instagram
शादी के बाद जब वह प्रेग्नेंट हुईं तो उनका मिसकैरेज हो गया, बस यही उनकी लाइफ में मोड़ लेकर आया.
Credit: Instagram
कुछ समय बाद जब तान्या का डिवोर्स हुआ तो उन्होंने अपनी हेल्थ की ओर ध्यान देना शुरू किया. घूमने और स्विमिंग से उन्होंने एक्टिविटी की शुरुआत की.
Credit: Instagram
कुछ समय बाद जब तान्या का डिवोर्स हुआ तो उन्होंने अपनी हेल्थ की ओर ध्यान देना शुरू किया. घूमने और स्विमिंग से उन्होंने एक्टिविटी की शुरुआत की. उन्होंने गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी भी कराई.'
Credit: Instagram
डॉक्टर ने तान्या से कहा था, 'फैटी लिवर की बीमारी है और यह कैंसर में बदल जाएगी. जनवरी 2023 में 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद, तान्या ने अपनी एक्सरसाइज रूटीन एक्सरसाइज और हेल्दी हैबिट्स जारी रखीं.'
Credit: Instagram
कैलिफोर्निया में रह रहीं तान्या डाइटिंग से पहले बचा हुआ पिज्जा, चाइनीज, अंडे और पनीर और चाइनीज खाना खाती थीं.
Credit: Instagram
लेकिन डाइट के दौरान वह सिर्फ कीटो ब्रेड, टर्की बेकन, अंडा, टमाटर, ब्रेडेड चिकन (कम कार्ब), मिर्च, प्याज टॉर्टिला और मटर पास्ता ही खाती थीं.
Credit: Instagram