222 किलो के शख्स ने 3 चीजों से घटाया 124 Kg वजन, खुद बताया वेट लॉस सीक्रेट

14 May 2024

Credit: Instagram

36 साल के एक शख्स ने अपना करीब 124 किलो वजन कम किया है. 

Credit: Instagram

इस शख्स का वजन पहले करीब 222 किलो था. लेकिन अब वह दिखने में काफी स्लिम हो गए हैं.

Credit: Instagram

शख्स का नाम रयान ग्रेवेल है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी को शेयर किया. 

Credit: Instagram

रयान ने अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन का क्रेडिट साइकिलिंग, कैलोरी ट्रैकिंग और अपनी डाइट में प्रोटीन की प्राथमिकता को दिया.

Credit: Instagram

न्यूजवीक से बात करते हुए रयान ने बताया कि कैसे वह पहले फास्ट फूड काफी खाते थे जिससे रोजाना 5,000 कैलोरी लेते थे जिस कारण उनका वजन बढ़ा.

Credit: Instagram

जब उन्हें ज्वाइंट पेने होने लगा तब उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. 

Credit: Instagram

शुरुआत में रयान ने वजन कम करने के लिए पैदल चलने की कोशिश की लेकिन उनके घुटने पर दवाब आने लगा. तभी उन्होंने साइकिल खरीदने का फैसला किया और साइकिलिंग करने लगे.

Credit: Instagram

रयान हफ्ते में 2-3 दिन करीब 160 किलोमीट साइकिलिंग करने लगे जिससे उन्हें एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिली.

Credit: Instagram

इसके अलावा रयान ने फास्ट फूड खाना बंद कर दिया और घर में गी प्रोटीन और फाइबर वाली चीजों को डाइट में शामिल किया.

Credit: Instagram