1ITG 1744617916001

208 Kg के लड़के ने पूरे 1 साल तक नहीं खाया खाना...घट गया इतने किलो वजन

AT SVG latest 1

15 Apr 2025

Credit: सांकेतिक फोटो (FreePic)

food thali 4ITG 1742385737452

हममें से अधिकतर लोगों ने कभी न कभी अपना वजन कम करने के लिए किसी न किसी डाइट को फॉलो जरूर किया होगा.

Credit: Instagram

food thali 3ITG 1742385729895

इन डाइट्स में इंटरमिटेंट फ़ास्टिंग से लेकर कीटो डाइट तक, सभी चीनी को खत्म करने से लेकर कुछ दिनों के लिए जूस क्लींज तक शामिल हो सकता है.

Credit: Instagram

honey lemon ginger juice food beverage products from ginger extract food nutrition conceptITG 1740474815969

लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आप 1 साल तक कुछ न खाएं. लेकिन ऐसा हुआ है. एक शख्स जिसका वजन 207 किलो था, उसने 382 दिन तक डाइटिंग की थी.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

बारबिएरी का उपवास 1971 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया जो अब तक का सबसे लंबा उपवास था.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

1965 में 27 साल की उम्र में, स्कॉटिश व्यक्ति एंगस बारबिएरी का वजन 207 किलो था. उसने डाइटिंग से अपना करीब 125 किलो वजन कम किया था.

Credit: सांकेतिक फोटो (FreePic)

photo 1518 1725347119

Dailymail के मुताबिक, एंगस को मोटापे के कारण हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था जिसके कारण उन्होंने भोजन की लत पर काबू पाने और वजन कम करने के लिए ये तरीका अपनाया था.

Credit: सांकेतिक फोटो (FreePic)

photo 1518 1725347119

1939 में स्कॉटलैंड के टायपोर्ट में जन्मे एंगस का डाइटिंग से हर महीने उनका करीब 9.5 किलो वजन कम हुआ था.

Credit: सांकेतिक फोटो (FreePic)

image

Dailymail के मुताबिक, एंगस को ठोस भोजन खाने की अनुमति नहीं थी. उन्हें केवल इलेक्ट्रोलाइट्स, विटामिन, महत्वपूर्ण अमीनो एसिड के लिए कुछ खमीर तथा अंत में कुछ लिक्विड चीजें दी जाती थीं. इसके अलावा ब्लैक कॉफी, चाय और स्पार्कलिंग वॉटर ही वह पी सकते थे.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

लंबी फास्टिंग के दौरान एंगस का कैलोरी सेवन लगभग शून्य रहा. मूलतः यह एक 'भुखमरी डाइट' थी. उनका औसतन रोजाना 1 पाउंड यानी लगभग 450 ग्राम वजन कम हो रहा था.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

हालांकि इस तरह की डाइट से शरीर को काफी नुकसान हो सकते हैं इसलिए कभी भी बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के किसी भी तरह की डाइट फॉलो न करें.

Credit: Instagram