12 Mar 2025
Credit: Instagram
एक लड़के ने अपना इतना वजन कम किया है कि उतना तो एक किसी नॉर्मल इंसान का वजन नहीं होता.
Credit: Instagram
जी हां, एक लड़के ने अपना 84 किलो वजन कम किया है. वह पंजाब का रहने वाला है.
Credit: Instagram
रॉबिनदीप सिंह (Robindeep Singh) की सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक, उसका पहले वजन 165 किलो था.
Credit: Instagram
फिर 13 महीने की मेहनत और डाइट से रॉबिनदीप ने अपना 84 किलो वजन कम किया है और अब वह मात्र 81 किलो का है.
Credit: Instagram
पहले जहां उसकी बॉडी में फैट अधिक था लेकिन अब मसल्स अधिक है.
Credit: Instagram
रॉबिनदीप ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उसने वजन कम करने के लिए बाहर का खाना बंद कर दिया था और घर का खाना शुरू किया था.
Credit: Instagram
एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने के लिए उसने जिम में वर्कआउट, साइकिलिंग और पैदल चलना शुरू किया था.
Credit: Instagram
वहीं एक बात और जिसने उसे वजन कम करने में मदद की वो है, कंसिस्टेंसी. उसने हेल्दी डाइट लेना नहीं छोड़ा और रोजाना जिम जाना भी नहीं छोड़ा था.
Credit: Instagram
रॉबिनदीप ने वेट लॉस और मसल्स गेन साथ में किया इसलिए उसकी स्किन लूज नहीं हुई.
Credit: Instagram