8 May 2024
Credit: Instagram/Liam Willers
139 किलो के एक शख्स ने अपना 48 किलो वजन कम किया है. इतना वेट लॉस करने में उन्हें लगभग 1 साल का समय लगा.
Credit: Instagram/Liam Willers
वेट लॉस करने वाले शख्स का नाम लियाम विलर्स है जो 37 साल के हैं और चेशायर (इंग्लैंड) के रहने वाले हैं.
Credit: Instagram/Liam Willers
प्रोफेशनल डीजे लियाम काफी अधिक मात्रा में शराब पीते थे. खाने-पीने की आदतों पर भी उनका कोई कंट्रोल नहीं था.
Credit: Instagram/Liam Willers
डीजे लियाम ने बताया कि वह वेट लॉस से पहले सिर्फ अनहेल्दी प्रोसेस्ड फूड ही खाते थे. मिठाई, कुरकुरे उनकी रोजाना की डाइट में शामिल था.
Credit: Instagram/Liam Willers
लियाम को नशीली चीजों की इतनी लत हो गई थी कि वह हर हफ्ते करीब 40 हजार नशीनी चीजों (ड्रग्स और शराब) को खरीदने में ही खर्च कर देते थे.
Credit: Instagram/Liam Willers
लियाम ने इंटरव्यू के दौरान अपने वेट लॉस का श्रेय हेल्दी ईटिंग हैबिट्स और वर्कआउट को दिया.
Credit: Instagram/Liam Willers
37 साल के उनके भाई विलर्स जो कि फिटनेस कोच थे, उन्होंने लियाम को वेट लॉस में मदद की.
Credit: Instagram/Liam Willers
लियाम ने वेट लॉस के लिए प्रोटीन से भरपूर नाश्ता करते थे जिसमें अंडे और खमीरी रोटी खाते थे.फाइबर का सेवन बढ़ाने के लिए फल और ओट्स खाते थे और रात के खाने में चावल या आलू के साथ प्रोटीन लेते थे.
Credit: Instagram/Liam Willers
लियाम ने कहा, 'न्यूट्रिशन सबसे महत्वपूर्ण चीज है. अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड से होल फूड पर आने से काफी अच्छा प्रभाव दिखेगा.'
Credit: Instagram/Liam Willers