106 किलो की लेडी ने नेचुरल तरीके से घटाया 40 Kg वजन, डाइट में किए थे ये 4 बदलाव 

8 Apr 2025

Credit: Instagram

पुर्तगाल के लिस्बन की रहनी वाली एन्ड्रेसा एन्ड्रयू ने अपना 40 किलो वजन कम किया है. इनका वजन पहले 106 किलो था जो अब मात्र 66 किलो रह गया है.

Credit: Instagram

एन्ड्रेसा 1 बच्चे की मां हैं लेकिन उन्होंने बच्चे की देखभाल करते हुए भी अपने लिए समय निकाला और अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म किया.

Credit: Instagram

एन्ड्रेसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस जर्नी शेयर की है ताकि लोग मोटिवेट हो सकें.

Credit: Instagram

एन्ड्रेसा ने इंस्टाग्राम पर बताया, 'जब मेरा वजन 106 किलो हो गया था तो मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना है, मुझे क्या करना चाहिए.'

Credit: Instagram

'2023 में, मैं अपने आपको देखकर रोती रहती थी कि मैं कैसे फिट हो पाउंगी.'

Credit: Instagram

'आखिरकार मेरे हसबैंड ने मुझे सपोर्ट किया और मुझे उस पर खुद रिसर्च करने के बारे में बताया. और मुझे तरीका मिल गया.'

Credit: Instagram

'वजन कम करने के लिए मुझे अपनी फिजिकल एक्टिविटी बढ़ानी थी और खाने-पीने की आदतों में कुछ बदलाव करना था.'

Credit: Instagram

'मैंने अपनी भूख से कम खाना शुरू किया. फिर बाहर का खाना बंद किया, लिक्विड कैलोरीज लेना बंद की और जंक-प्रोसेस्ड फूड से दूरी बना ली.'

Credit: Instagram

'बस डाइट में ये 4 बदलाव ने मेरी लाइफ बदल दी. इसके अलावा मैंने प्रोटीन और फाइबर की मात्रा डाइट में बढ़ा दी.'

Credit: Instagram

'धीरे-धीरे करके मेरा वेट लॉस हुआ. लेकिन मेरी स्किन लटक गई. मैंने इसके लिए न ही कोई सर्जरी कराई और न ही कोई मेडिसिन ली. आज मेरा वजन 66 किलो है.'

Credit: Instagram