Credit: Credit Name

फूला चेहरा-निकला पेट... प्रियंका चोपड़ा के 'हीरो' का बढ़ गया वजन, पहचानना मुश्किल

2008 में रिलीज हुई 'लव स्टोरी 2050' और 2009 में आई What's your rashi मूवी में हरमन बवेजा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ मुख्य किरदार निभाया था. 

ऋतिक रोशन के हमशक्ल

हरमन बावेजा फेमस प्रोड्यूसर हैरी बवेजा के बेटे हैं लेकिन फिर भी उनका एक्टिंग करियर सफल नहीं रहा. हरमन को ऋतिक रोशन का हमशक्ल बताया जाता था.

पिता हैं प्रोड्यूसर

हरमन इंडस्ट्री से बाहर हो गए थे लेकिन हाल ही में वह हंसल मेहता की Scoop वेब सीरीज में नजर आए हैं. उन्होंने इस सीरीज में JCP हर्षवर्धन श्रॉफ का किरदार निभाया है.

हरमन सीरीज में काफी बदले हुए नजर आ रहे हैं. उनका पेट बाहर आ गया है और बाल-बियर्ड भी सफेद हो गए हैं.

अगर किसी को ना बताया जाए कि ये वही हरमन बावेजा हैं जिन्हें ऋतिक रोशन का हमशक्ल बताया जाता था तो हो सकता है कोई इस पर विश्वास भी ना करें.

हरमन को कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा. इसको लेकर उन्होंने कहा था, 'सोशल मीडिया पर एक तबका है जो ऐसा करता है. लेकिन मैं जो कर रहा हूं, उस पर ध्यान देता हूं. अचानक वजन बढ़ना मेरा डिसीजन नहीं है बल्कि यह मेरी जर्नी है.'

हरमन ने बॉडी शेमिंग को लेकर आगे कहा था, 'किसी को देखना, डिसीजन लेना और जजमेंट देना काफी आसान है. इसका सभी को अधिकार है लेकिन आपको इसका असर खुद पर नहीं पड़ने देना चाहिए. नहीं तो संभालना मुश्किल होता है.'

हरमन को मुंबई में कई बार स्पॉट किया गया है. हरमन का वजन समय के हिसाब से कैसे बढ़ा? आगे की स्लाइड में देख सकते हैं.

2022 में हनीमून मूवी के प्रीमियर पर जब उन्हें देखा गया था तब वह पहले की अपेक्षा फिट लग रहे थे.

हरमन की यह फोटो 20 दिसंबर 2018 की है जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के रिसेप्शन में पहुंचे थे.

यह फोटो 7 सितंबर, 2022 को उस समय की है, जब हरमन बवेजा मुंबई में गणपति उत्सव में शामिल हुए थे.

हरमन की यह फोटो फिल्म निर्देशक वीरू देवगन को 27 मई, 2019 के अंतिम संस्कार जुलूस की है.

यह फोटो 13 मार्च 2016 की है, जब हरमन बवेजा बांद्रा में 'रॉयल्टी' रेस्तरां के उद्घाटन में शामिल हुए थे. 

यह फोटो 13 मार्च 2010 की है, जब हरमन बवेजा बांद्रा में 'रॉयल्टी' रेस्तरां के उद्घाटन में शामिल हुए थे. 

29 सितंबर, 2008 की इस फोटो में हरमन एक प्रोफाइल शूट के दौरान पोज दे रहे हैं.