चिप्स-सैंडविच खाकर 300 किलो का हुआ ये शख्स, अब दीवार तोड़कर ले गए हॉस्पिटल

11 October 2023

Credit: Jason Holton / Ian Whittaker

गलत खाने की आदत के कारण एक व्यक्ति का वजन लगभग 320 किलो तक पहुंच गया था. कुछ समय पहले उसने अपना वजन कम किया और वह करीब 298 किलो तक आ गया. 

320 था अधिकतम वेट

Credit: Jason Holton / Ian Whittaker

इस शख्स का नाम जेसन होल्टन (Jason Holton) है जिनकी उम्र 33 साल है. 

33 साल हो गई है उम्र

Credit: Jason Holton / Ian Whittaker

जेसन का वजन इतना अधिक था कि उसे हार्ट के एक्स-रे के लिए चिड़ियाघर में ले जाया गया, जहां पर बड़े-बड़े जानवरों के एक्स-रे होते हैं.

चिढ़ियाघर में हुआ एक्स-रे

Credit: Jason Holton / Ian Whittaker

जेसन के हार्ट पर नजर रखने के लिए चिड़ियाघर में जेब्रा का एक्स-रे करने वाली मशीन के अलावा कोई ऑपशंस नहीं था.

Credit: Jason Holton / Ian Whittaker

जेसन के शरीर में ब्लड क्लॉट्स बन गए थे जिसे देखकर लग रहा था कि उसे माइनर हार्ट अटैक आया था. 

Credit: Jason Holton / Ian Whittaker

मेडिकल ऑफिसर्स का कहना है कि जेसन अपने बड़े शरीर के कारण शायज 40 की उम्र भी नहीं देख पाएगा. 

Credit: Jason Holton / Ian Whittaker

जेसन को ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने की लत लग थी और इसी कारण खा-खाकर उनका वजन बढ़ा था.

Credit: Instagram

जेसन करीब 10 हजार कैलोरी लेते थे जिसमें कबाब और चिप्स (2500 कैलोरी),  पॉप टार्ट्स (200 कैलोरी प्रत्येक) लेते थे.

Credit: Instagram

रात के खाने में दो पनीर सैंडविच (1000 कैलोरी), दो चॉकलेट बार (1000 कैलोरी), क्रिस्प के तीन पैकेट (550 कैलोरी), लगभग 1.5 लीटर संतरे का रस (800 कैलोरी) और सॉफ्टड्रिंक की पांच केन (700 कैलोरी) लेते थे. 

Credit: Instagram

बताया जाता है कि वह कई बार एक दिन में 30-30 सिगरेट भी पी जाते थे. 

Credit: Instagram