Credit: Instagram
एक महिला ने अपना ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है कि जो उसकी पुरानी फोटोज देख रहा है, उन पर विश्वास नहीं कर रहा है.
Credit: Instagram
इस महिला का वजन पहले करीब 177 किलो हुआ करता था लेकिन अब वह अपना 114 किलो वजन घटा चुकी हैं और अब वह 63 किलो की हैं.
Credit: Instagram
इतना वजन कम करने वाली महिला का नाम केली बार्क है और वह 43 साल की हैं. वह सिंगल मदर हैं और उनका 15 साल का बेटा उनके साथ रहता है.
Credit: Instagram
केली पेशे से एक टीचर हैं. जब वह बच्चों को पढ़ाती थीं तो उन्हें लगता था कि वह उनके साथ धोखा दे रही हैं.
Credit: Instagram
दरअसल, केली जब बच्चों को हेल्दी ईटिंग और एक्टिव रहने के बारे में पढ़ाती थीं तो उन्हें लगता था कि उनका ही वजन इतना अधिक है तो मैं क्या बच्चों को पढ़ाऊं?
Credit: Instagram
दिन भर बच्चों को पढ़ाने के बाद केली को जोड़ और पीठ में काफी दर्द होता था लेकिन वह अपने चेहरे पर मुस्कान रखती थीं. उन्हें डर था कि बेरिएट्रिक सर्जरी के दौरान उनकी मृत्यु हो सकती है इसलिए सर्जरी नहीं कराई..
Credit: Instagram
केली ने एक इंटरव्यू में बताया, 'इस बारे में मुझे कोई संदेह नहीं है कि मैंने अपना वजन कम करके अपनी लाइफ को बचाया है.'
Credit: Instagram
'मेरा वजन शुरू से ही अधिक था. जहां मुझे सर्जरी से डर लग रहा था तब चचेरी बहन, फियोना ने मुझे वेट लॉस के लिए एक ग्रुप में शामिल करवाया.'
Credit: Instagram
मैंने अपनी डाइट को पूरी तरह बदल लिया तो इससे मुझे काफी फायदा मिला.'
Credit: Instagram
जब पोषण की बात आती है तो केली पहले पाई, कुरकुरे, चॉकलेट, बिस्कुट, केक, पाई पेस्ट्री, सैंडविच, क्रिस्प्स, टेकअवे पिज्जा और बिस्कुट, चॉकलेट और केक जैसे मीठे स्नैक्स खाती थीं.
Credit: Instagram
अब वह नाश्ते में लो फैट दही और ओट्स खाती हैं. दोपहर के भोजन में अब वह घर का बना सूप, पास्ता सलाद खाती हैं.
Credit: Instagram
शाम को फल, दही या एक छोटी चॉकलेट बार खाती हैं और रात में चावल के साथ बनाई गई करी या एयर फ्रायर में बने चिप्स खाती हैं.
Credit: Instagram
इसके साथ ही केली पैदल खूब चलती थीं जिससे उनका इतना सारा वजन कम हुआ.
Credit: Instagram