1ITG 1737000136306

73 किलो वजन घटाने वाले शख्स ने बताए वेट लॉस के 5 आसान तरीके, करें फॉलो!

AT SVG latest 1

16 Jan 2025

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

एक वजन घटाने वाले कोच, जो कभी 'मोटे' हुआ करते थे, उन्होंने अपना 73 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

image

सिर्फ वजन कम ही नहीं किया, वह अब प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर भी बन गए हैं.

Credit: Instagram

वजन घटाने वाले ट्रांसफॉर्मेशन कोच जेफरी जेन्सन ने हमेशा से ही बॉडीबिल्डर बनने का सपना देखा था. हालांकि, मोटापे के कारण, अपने सपनों का शरीर पाने की जर्नी काफी मुश्किल थी.

Credit: Instagram

AQO0wifztLPpm9RKBwUTkXG4tAu12n0YkDGPT_Uhu2Y2lUaCepxbbUh5WzS1C83dJ2CKyjihSxbqfd1yeQcL6_9txsFwvSEHPc8tCPAITG-1737000249152

AQO0wifztLPpm9RKBwUTkXG4tAu12n0YkDGPT_Uhu2Y2lUaCepxbbUh5WzS1C83dJ2CKyjihSxbqfd1yeQcL6_9txsFwvSEHPc8tCPAITG-1737000249152

जेफरी ने बताया कि कैसे उन्हें अपने सपने को पूरा करने के लिए ढाई साल की कड़ी मेहनत, डाइट और वर्कआउट की जरूरत पड़ी.

Credit: Instagram

AQO2uWGOmBkdWEcLKVPWxubnNZpg0RMb3PL0WawxIsx6EsyLtM8RNqJDxkVQkE05_omo0Ni86FGv5f0cLnOULQ1ulwHuMCv8pEoyk0QITG-1737000451769

AQO2uWGOmBkdWEcLKVPWxubnNZpg0RMb3PL0WawxIsx6EsyLtM8RNqJDxkVQkE05_omo0Ni86FGv5f0cLnOULQ1ulwHuMCv8pEoyk0QITG-1737000451769

jeffreyjensen 451245138 404986862572381 3975466887427604039 nITG 1737000425397

हेल्दी डाइट, रोजाना वर्कआउट और कड़ी मेहनत के अलावा, जेफरी को अपनी मौजूदा एक्स्ट्रा स्किन के लिए 2 सर्जरी भी करानी पड़ी थीं.

Credit: Instagram

जेफरी ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में वो 5 तरीके बताए हैं जिससे उन्होंने अपना वेट लॉस किया.

Credit: Instagram

AQNXJn9Lsdp1d1xCdEDVxiRI69RldCcW9lTZS-N4rG1mG-l1uPa8iyIM0nFirsKunaijcUr8IuQwz5rWZCsq3vAApp0L8qXqgiM-xQ8ITG-1737000423402

AQNXJn9Lsdp1d1xCdEDVxiRI69RldCcW9lTZS-N4rG1mG-l1uPa8iyIM0nFirsKunaijcUr8IuQwz5rWZCsq3vAApp0L8qXqgiM-xQ8ITG-1737000423402

photo 1518 1725347119

जेफरी ने बताया कि सबसे पहले आपको एक फैसला लेना होगा कि आप अपने आपको बदलना चाहता है. यह फिटनेस के लिए आपका पहला स्टेप होगा.

Credit: Instagram

alcohol567586786786

अनहेल्दी फूड्स जैसे शराब, फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड का सेवन बंद करना होगा. फिजिकल एक्टिव बने रहें, जिम जाएं और लंबी वॉक पर जाएं.

Credit: Instagram

photo 1518 1725347119

रोजाना 3-4 लीटर पानी पिएं और इसके अलावा कंसिस्टेंसी बनाए रखें.

Credit: Instagram