2 बच्चों की मां ने घटाया 52 किलो वजन...सिर्फ 3 चीजों से हुआ कायापलट

7 Nov 2023

Credit: Instagram

2 बच्चों की मां ने अपना लगभग 52 किलो वजन कम किया है. वह अब काफी फिट हो गई है और पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.

पहचानना हुआ मुश्किल

Credit: Instagram

इतना अधिक वेट लॉस करने वाली महिला का नाम नेटली है जिनके छोटे बच्चों ने उन्हें वेट लॉस के लिए मोटिवेट किया.

बच्चों ने किया मोटिवेट

Credit: Instagram

जब नेटली बच्चों के साथ थीम पार्क में जाती थीं, तो झूले में भी नहीं झूल पाती थीं इस कारण बच्चे काफी उदास होते थे.

Credit: Instagram

बस फिर क्या था, नेटली ने फैसला किया कि उन्हें वजन कम करना है.

Credit: Instagram

नेटली ने बताया, "मैं अपने बच्चों को बाहर ले जाना चाहती थी और उनके साथ खेलना चाहती थी और उसके लिए मेरा बढ़ा हुआ वजन मुझे रोक रहा था.' 

Credit: Instagram

नेटली ने वजन कम करने के लिए एक ग्रुप ज्वाइन किया जहां उन्हें काफी मदद मिली. 

Credit: Instagram

नेटली ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि तीन चीजों से उन्हें उनकी वेट लॉस जर्नी में काफी मदद मिली.

Credit: Instagram

नेटली ने बताया, 'मैंने किसी भी प्रकार की मीठी चीज लेना पूरी तरह से बंद कर दिया था. मैं शराब नहीं पीती थी और सिर्फ अपनी डाइट पर फोकस किया.' 

Credit: Instagram

'एक साल में मैंने लगभग 52 किलो वजन कम किया है और अभी 12 किलो और भी कम करना है. 

Credit: Instagram