30 July 2025
Photo: AI-generated
आमतौर पर कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोग रोजाना लंबे समय के लिए जूते पहनना पसंद करते हैं क्योंकि ये काफी आरामदायक और ओकेजन के मुताबिक सटीक बैठते हैं.
Photo: AI-generated
मगर ऐसे में सवाल उठता है कि रोज पूरे दिन जूते पहनना हमारे पैरों के लिए ठीक है? आइए इस बारे में मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर से जानते हैं.
Photo: AI-generated
कंसल्टेंट पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विकास बासा ने बताया कि लंबे समय तक जूते पहनने से आपके पैर एक खास पॉजिशन में लॉक हो जाते हैं, जिससे पैरों मसल्स सख्त और कमजोर हो जाते हैं.
Photo: AI-generated
लगातार ऐसा करने से पैरों की नेचुरल मूवमेंट कम हो जाती है और लंबे समय तक पैरों की समस्या बनी रहती है. खासकर जो जूते टाइट होते हैं और पैरों में फिट नहीं होते हैं.
Photo: AI-generated
पैरों को एक ही पॉजिशन में रखने से मसल्स कमजोर हो जाती हैं और इससे पैरों में दर्द, प्लांटर फेशिआइटिस जैसी और भी समस्याएं हो सकती हैं.
Photo: AI-generated
डॉक्टर ने बताया कि जो जूते पैरों को हिलने-डुलने नहीं देते हैं और खराब फीटिंग वाले जूते से जलन होती है. इनके कारण स्किन इंफेक्शन जैसे छाले, कॉर्न्स और कॉलस पैरों में होने लगते हैं.
Photo: AI-generated
गलत साइज और फिटिंग के जूते पहने से ये बॉडी पोस्चर को बिगाड़ सकता सकते हैं, जिसकी वजह से पीठ या हिप्स में दर्द हो सकता है.
Photo: AI-generated
पूरे दिन जूता पहनने से पैरों में पसीना ज्यादा आता है और गर्मियों में ये परेशानी बढ़ जाती है. इसकी वजह से पैरों में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने के चांस बढ़ जाते हैं.
Photo: AI-generated
डॉ. बासा ने कहा कि वो लोगों को कुछ समय के गेप पर अपने जूते उतारने की सलाह देते हैं ताकि आपके पैरों को सांस लेने का मौका मिले.
Photo: AI-generated