बिना पानी ऊनी और गर्म कपड़ों की ऐसे करें धुलाई, लगने लगेंगे बिलकुल नए जैसे

सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. सुबह-शाम की हल्की ठंड के बीच लोगों ने बक्सों और अलमारियों में बंद पड़े गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं.

हालांकि कई महीनों तक बंद रहने की वजह से ऊनी और गर्म कपड़ों पर डस्ट चिपक जाती है और उनसे महक भी आने लगती है जिसकी वजह से पहनने से पहले उन्हें साफ करने की जरूरत पड़ती है. 

ऐसे में इतने सारे और भारी कपड़ों को धोना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. 

इसलिए यहां हम आपको गर्म और भारी-भरकम कपड़ों को आसानी से साफ करने के कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आपकी मुश्किल काफी आसान हो जाएगी.

भारी और ऊनी कपड़ों को आप एक पूरे दिन धूप में रखें. आप इन्हें धूप में रखने से पहले अच्छे से झाड़ दें. 

इससे कपड़े पूरी तरह से बैक्टीरिया फ्री हो जाएंगे जिससे आप गर्म कपड़ों को बिना किसी परेशानी के कैरी कर सकेंगे.

ऊनी कपड़ों को जर्म्स फ्री करने के लिए क्लॉथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

इसमें आप कपड़ों को धोने के बजाए इन पर सैनिटाइजर स्प्रे कर सकते हैं जिससे कपड़ों के सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे. 

सैनिटाइज स्प्रे करने से कपड़ों से आ रही महक भी दूर हो जाएगी. ऐसे में आप कपड़ों को बिना धुले भी आसानी से पहन सकते हैं.

अगर आपको कपड़े पानी से साफ करने हैं तो सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि पहले आप कपड़ों को गर्म कपड़ों को धोने वाले लिक्विड सोप के साथ पानी में एक घंटे के लिए भिगो दें और फिर वॉशिंग मशीन में उन्हें डाल दें. अगर आप हाथ से भी इन्हें धोएंगे तो भिगोने की वजह से ये आसानी से साफ हो जाएंगे.

इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.