शरीर में खून का सर्कुलेशन सही नहीं होने पर होती हैं ये दिक्कतें, 7वीं तो बेहद खतरनाक

Credit: Getty Images

07 Apr 2025

शरीर में खून का संचार सही तरीके से ना होने के कई कारण हो सकते हैं. इसका एक मुख्य कारण दिल से संबंधित परेशानियां हैं. वहीं,  कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के कारण भी शरीर में खून का संचार सही तरीके से नहीं हो पाता है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि खून का संचार सही तरीके से ना होने पर शरीर पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है.

ब्लड सर्कुलेशन

Credit: Getty Images

खून का संचार सही तरीके से होने पर ऑक्सीजन  और जरूरी पोषक तत्व खून के माध्यम से शरीर के सभी अंगों तक पहुंचते हैं. हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो तब दिखाई देते हैं जब हमारे शरीर में खून का संचार सही तरीके से नहीं हो पाता.

खराब ब्लड सर्कुलेशन

Credit: Getty Images

अगर गर्म मौसम में भी आपके हाथ-पैर जरूरत से ज्यादा ठंडे हो रहे हैं तो यह इशारा करता है आपके शरीर में खून का संचार सही से नहीं हो पा रहा है.

Credit: Getty Images

ठंड का एहसास

अगर आपको पैरों, टखनों में सूजन का सामना करना पड़ रहा है तो यह शरीर में खून का संचार सही तरीके से ना होने की ओर इशारा करता है. जब खून को दिल तक जाकर वहां से वापिस आने के लिए संघर्ष करना पड़ता है तो इससे शरीर के निचले हिस्सों में फ्लूइड जमा होने लगता है,जिससे सूजन आने लगती है. लंबे समय तक बैठे रहने या खड़े रहने से यह स्थिति बिगड़ सकती है.

सूजन

Credit: Getty Images

थोडा सा काम करने के बाद अगर आपको काफी ज्यादा थकान या कमजोरी का सामना करना पड़ता है तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन की ओर इशारा करता है. जब ब्लड का फ्लो सही नहीं होता तो इससे अंगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं  मिल पाती, जिससे थकान का एहसास होता है.

Credit: Getty Images

थकान और कमजोरी

 हाथ-पैरों का सुन्न पड़ना या झनझनाहट महसूस होना भी खराब ब्लड सर्कुलेशन की ओर इशारा करता है. जब शरीर में ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है तो नर्व्स को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता, जिससे झनझनाहट होने लगती है. 

Credit: Getty Images

झनझनाहट और सुन्न पड़ना

खराब सर्कुलेशन से शरीर के नेचुरल हीलिंग प्रोसेस पर बुरा असर पड़ता है. अगर आपके घाव को भरने में ज्यादा समय लगता है तो यह खराब ब्लड सर्कुलेशन की ओर इशारा करना है. घाव के धीरे भरने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. 

Credit: Getty Images

घाव धीरे भरना

स्किन का कलर बदलना भी खराब ब्लड सर्कुलेशन की ओर इशारा करता है. ब्लड का फ्लो कम होने से स्किन के कलर में बदलाव देखने को मिलता है. 

Credit: Getty Images

स्किन का रंग बदलना

पुरुषों में नपुंसकता की समस्या खराब ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी हुई हो सकती है. पुरुषों के गुप्तांगों में खून का फ्लो कम होने से इरेक्शन के मेनटेन रे में दिक्कत आ सकती हैं. 

Credit: Getty Images

नपुंसकता

यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Credit: Getty Images