वॉक या एक्सरसाइज, क्या है ज्यादा बेहतर? हावर्ड यूनिवर्सिटी के बायोलॉजिस्ट ने बताया

26 June 2025

BY: Aajtak.in

आज की जनरेशन में फिटनेस और वर्कआउट को लेकर कई सारी गलतफहमियां हैं. लोगों को लगता है कि अच्छी बॉडी बनाने के लिए ज्यादा मेहनत वाला और भारी-भरकम  वर्कआउट करना बेहद जरूरी है.

Credit: Freepik

लेकिन क्या सच में ऐसा है? हावर्ड यूनिवर्सिटी के एक बायोलॉजिस्ट, डॉ. लाइबरमैन ने इस बात को गलत बताया है. उनका कहना है कि आदमी के शरीर का विकास ऐसा हुआ है कि जो ज्यादा से ज्यादा एनर्जी बचाकर रखें, न कि हर समय परफॉर्मेंस देते रहे.

Credit: Freepik

लाइबरमैन कहते है कि वर्कआउट जरूरी है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं. उनका कहना है कि हर सुबह भारी-भरकम एक्सरसाइज से कहीं ज्यादा फायदेमंद है खुद को एक्टिव रखना और ज्यादा से ज्यादा चलना.

Credit: Freepik

लाइबरमैन का कहना है कि चलना इंसान के लिए सबसे नेचुरल और पुरानी एक्सरसाइज है और आज भी हेल्दी रहने के लिए वॉकिंग सबसे आसान और बेहतर तरीका है.

Credit: Freepik

ऐसे में भारी-भरकम एक्सरसाइज के बजाए पैदल चलना ज्यादा फायदेमंद है. इसके लिए आप लिफ्ट की जगह सीढ़ियां ले सकते हैं, आस-पास की दुकान पर पैदल जा सकते हैं या लंच  ब्रेक में थोड़ी देर टहल सकते हैं.

Credit: Freepik

रिसर्च के अनुसार, अगर हम हफ्ते में सिर्फ 150 मिनट यानी रोज लगभग 21 मिनट हल्की-फुल्की एक्टिविटी करें, तो समय से पहले मौत का खतरा 30% तक कम हो सकता है.

Credit: Freepik

ऐसे में, लाइबरमैन का कहना है कि जिम में पसीने बहाने या मैराथन दौड़ने के बजाय बस रोज थोड़ा-थोड़ा चलना-फिरना या ऐसा कुछ करना जो आपको पसंद हो, आपके लिए ज्यादा बेहतर है.

Credit: Freepik

कई लोगों को जिम न जाने या वर्कआउट न कर पाने के कारण गिल्टी फील होती है. पर लाइबरमैन का कहना है कि इंसान की बॉडी लगातार मेहनत के लिए नहीं बनी है. इसलिए आराम करना कोई कमजोरी नहीं है, बल्कि जरूरी है.

Credit: Freepik

लाइबरमैन का साफ कहना है कि फिटनेस के लिए बैलेंस जरूरी है. इसके लिए रोज थोड़ा एक्टिव रहें, लेकिन फिटनेस के लिए जरूरत से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Credit: Freepik