जुबान पर दिखते हैं Vitamin D की कमी के ये दर्दनाक संकेत! अनदेखी पड़ेगी महंगी

21 July 2025

Photo: AI Generated

सभी विटामिन्स शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं. इनमें विटामिन डी भी होता है, जिसकी कमी के कारण शरीर में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. 

Photo: AI

विटामिन डी शरीर के बहुत से महत्वपूर्ण कामों के लिए जरूरी होता है. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि विटामिन डी कम ना हो.

Photo: Freepik

हालांकि, ऐसे लोग, जिन्हें पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती है उनके शरीर में विडामिन डी अक्सर कम होता है. जब शरीर में विटामिन डी की कमी होती है तो कई संकेत मिलते हैं, जिनमें से कुछ इंसान की जुबान पर भी दिखते हैं.

Photo: Freepik

आज हम आपको विटामिन डी की कमी के ऐसे ही संकेतों के बारे में बताएंगे, जो इंसान की जुबान पर दिखते हैं.

Photo: Freepik

एक्सपर्ट्स की मानें तो विटामिन डी की कमी इंसान को बर्निंग माउथ सिंड्रोम तक ले जाती है. यह एक ऐसी दर्दनाक स्थिति है, जिसमें बेहद जलन महसूस होती है. 

Photo: Freepik

बर्निंग माउथ सिंड्रोम में सिर्फ जुबान ही नहीं बल्कि होंठ और मुंह के ऊपरी भाग में भी जलन/दर्द हो सकता है.

Photo: Freepik

इतना ही नहीं कई बार जुबान में दर्द होने के साथ ये सुन्न भी पड़ जाती है. कई लोगों में मुंह सूख जाता है और स्वाद भी बदल जाता है.

Photo: AI

यूं तो इन संकेतों के मिलने पर आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए, लेकिन कई घरेलू टिप्स भी आपको आराम दे सकते हैं.

Photo: AI

अगर आप बर्निंग माउथ सिंड्रोम से आराम चाहते हैं तो उसके लिए ठंडी-ठंडी चीजें पिएं. इसके साथ ही आपको बर्फ चूसने से भी आराम मिल सकता है.

Photo: Freepik

ऐसी चीजों को खाने से बचना चाहिए जो गर्म हों. तंबाकू और गर्म व मसालेदार चीजें और शराब पीने से पूरी तरह से परहेज करें.

Photo: Freepik