ये संकेत बताते हैं कि शरीर में हो गई है विटामिन बी 12 की कमी, ऐसे करें दूर

शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए विटामिन बी-12 बेहद जरूरी होता है. यह डीएनए के संश्लेषण और दिमाग के सही ढंग से काम करने के लिए महत्वपूर्ण होता है.

Credit- Freepik

लेकिन शरीर में विटामिन बी12 का अवशोषण कई बातों पर निर्भर करता है. अगर हमारा शरीर इसे सही से अवशोषित नहीं कर रहा तो हमें कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं.

Credit- Freepik

शरीर में अगर बी12 की कमी है तो एनिमिया के लक्षण हो सकते हैं जैसे चक्कर आना, शरीर पीला पड़ जाना, सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द.

शरीर में बी12 के कमी के लक्षण

Credit- Freepik

बी12 की कमी से मांसपेशियों की कमजोरी, सोचने-समझने में परेशानी, याददाश्त में कमी, मूड स्विंग जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं. डायरिया, वेट लॉस, भूख न लगना, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण भी विटामिन बी12 के कमी से दिखते हैं.

Credit- Freepik

विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए ऐसे फूड्स खाएं जो इस विटामिन से भरपूर हों जैसे दूध, दही, पनीर, अंडे, सेब, संतरा, ब्लूबेरी, आलू, पालक, चुकंदर, मशरूम, मछली और चिकन.

विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के उपाय

Credit- Freepik

शरीर विटामिन बी12 को सही से अवशोषित करे, इसके लिए आप विटामिन बी12 से भरपूर फूड्स को कैल्शियम वाले फूड्स के साथ खाएं. उन्हें हरी साग, दाल, केला, अंडे और आलू के साथ खाएं.

Credit- Freepik

अगर आपका पाचन ठीक ढंग से काम करता है और एसिडिटी आदि की समस्या नहीं है तो बी12 का अवशोषण ठीक ढंग से होता है. पेट की सेहत के लिए फर्मेंटेड फूड्स खाएं, दही, किमची का सेवन करें.

Credit- Freepik

लहसून, प्याज, केला और साबूत अनाज पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं इसलिए इनका नियमित रूप से सेवन करें. 

Credit- Freepik

अगर आपको शरीर में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं जिससे लग रहा है कि आपको विटामिन बी12 की कमी हो सकती है तो अपने डॉक्टर से इस संबंध में सलाह जरूर लें.

Credit- Freepik