दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां भारतीय पर्यटकों को बिना वीजा के ही एंट्री मिल जाती है.
भारतीयों को भूटान जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. पासपोर्ट या कोई दूसरी वैध ID ही यहां के लिए काफी है.
नेचर लवर हैं तो इंडोनेशिया घूमने जरूर जाएं. यहां आप बिना वीजा के 30 दिन तक घूम सकते हैं.
हनीमून के लिए ज्यादातर भारतीय मॉरीशस जाते हैं. मॉरीशस भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देता है.
डोमिनिका भीड़भाड़ से दूर जगह है. यहां भारतीयों के लिए 180 दिनों के लिए वीजा ऑन अराइवल फ्री है.
भारतीय नेपाल में बिल्कुल फ्री होकर घूम सकते हैं बस आपके पास कोई आई डी प्रूफ होना चाहिए.
हॉन्ग कॉन्ग एसएआर में कई दर्शनीय स्थल हैं. भारतीयों के लिए यहां 14 दिनों तक बिना वीजा के घूमने की सुविधा है.
ग्रेनाडा में भी आपको 90 दिनों तक वीजा शुल्क नहीं देना होगा. यहां आप कई एडवेंचरस एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं.
हैती अपनी प्राचीन संस्कृति और परंपराओं की वजह से जाना जाता है. भारतीयों के लिए यहां वीजा फ्री एंट्री है.
ये देश कैरेबियन द्वीप पर स्थित है. यहां आप 90 दिनों के लिए बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं.
मोंटेसेराट में बिना वीजा 3 महीने रह सकते हैं. यहां स्कूबा डाइविंग, हाइकिंग ट्रेल्स एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं.
ये शांत और खूबसूरत जगह है. भारतीय इस खूबसूरत आईलैंड पर 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं.
भारतीयों के लिए सेंट विसेंट एंड ग्रेनेडाइंस वीजा फ्री डेस्टिनेशन है. आप यहां एक महीने तक स्टे कर सकते हैं.
सर्बिया जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं है. पासपोर्ट और फ्लाइट टिकट से ही आप यहां 30 दिनों तक घूम सकते हैं.
पार्टी करने वालों के लिए त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां भी घूमने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं है.
यहां भारतीयों को बिना वीजा प्रवेश की सुविधा है. यहां आने के लिए आपके पास पासपोर्ट के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.