7 August 2024
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल में पहुंच गई थीं.
Credit: Instagram/Vineshphogat
फाइनल मैच से पहले खबर सामने आई है कि विनेश फोगाट को फाइनल मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है क्योंकि उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम अधिक निकला.
Credit: Instagram/Vineshphogat
विनेश 50 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में खेलती आई हैं लेकिन फाइनल से पहने उनका वजन कुछ ग्राम बढ़ा हुआ पाया गया.
Credit: Instagram/Vineshphogat
विनेश फोगाट के साथ 2016 ओलंपिक के लिए एशियाई क्वालीफायर में भी ऐसा ही हुआ था. 48 किलोग्राम वर्ग में वह आखिरी समय में वॉटर वेट कम नहीं कर पाई थीं. उन्हें पसीना आना बंद हो गया था और वो समझ चुकी थीं कि उनका वजन कम नहीं होगा.
Credit: Instagram/Vineshphogat
2016 में भी हुआ था ऐसा
सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद बताया गया था विनेश ने अपना वजन कंट्रोल करने के लिए हर संभव प्रयास किया था. लो कैलोरी का सेवन, घंटों सौना बाथ लेना, साइकिलिंग करना आदि तरीकों से उन्होंने अपना वजन 50 किलो के अंदर बनाए रखा था.
Credit: Instagram/Vineshphogat
शरीर से वॉटर वेट कम करने के लिए विनेश ने लंबे समय तक पानी नहीं पिया था, ताकि उनकी बॉडी वॉटर होल्ड न कर ले.
Credit: Instagram/Vineshphogat
2020 में रोम रैंकिंग सीरीज में दीपक पुनिया को भी अपने मुकाबले से एक दिन पहले 5 किलो वजन कम करना पड़ा था. उनके शरीर का सारा पानी निकल गया था और डिहाइड्रेशन के कारण मसल्स में ऐठन होने लगी थी.
Credit: Instagram/Vineshphogat
टोक्यो ओलंपिक में 57 किग्रा वर्ग में रेसलिंग करने वाले रवि दहिया ने इंटरव्यू में कहा था, 'असली चुनौती कॉम्पिटिशन के दिन नहीं बल्कि उसके एक दिन पहले शुरू होती है.'
Credit: Instagram/Ravidahiya
रवि दहिया ने भी घटाया था वजन
'वजन कम करने से पहले हमें खाली पेट ट्रेनिंग करनी होती है ताकि शरीर से पानी पूरी तरह निचोड़कर बाहर ला सकें. ऐसे में हमारा एक ही लक्ष्य होता है, शरीर का सारा पानी बाहर निकालना. इसके लिए हम जैकेट्स पहनते हैं और फिर रनिंग-साइकिलिंग करते हैं.'
Credit: Instagram/Vineshphogat
'पानी का सेवन लगभग बंद हो जाता है क्योंकि पहलवान खुद को डिहाइड्रेट कर लेते हैं. इस स्टेज पर बॉडी से वॉटर वेट निकल जाता है.'
Credit: Instagram/Vineshphogat
'शरीर से जैसे-जैसे पानी कम होता है, दिमाग काम करना बंद करने लगता है और हम चिड़चिड़े हो जाते हैं. थकावट के बावजूद नींद आना भी असंभव हो जाता है. आप सो भी नहीं पाते और किसी से बात भी नहीं कर पाते.'
Credit: Instagram/Vineshphogat
'आपके सामने खाना और पानी होता है और आप उसे छू भी नहीं सकते.केवल एक पहलवान ही आपको बता सकता है कि वह उस दिन को कैसे गुजारता है.'
Credit: Instagram/Vineshphogat