'मोमो जैसे होठों' के लिए खर्च किए 1.45 करोड़, खुद बताया अब हो रहीं कौन सी दिक्कतें

1 July 2025

Credit: instagram/viennaxtreme

आज के समय में कई गर्ल्स ब्यूटी ट्रेंड्स के इस दौर में अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.

Credit: instagram/viennaxtreme

ऐसे में मैल्लोर्का (स्पेन) की रहने वाली एक लड़की ने अपने होठों की पूरी बनावट ही बदलवा ली है.

Credit: instagram/viennaxtreme

25 साल की विएना वुर्स्टेल अपने लिप्स फिलर करवाए हैं. उन्होंने इस फिलर्स की भारी कीमत भी चुकाई है.

Credit: instagram/viennaxtreme

जानकारी के मुताबिक, विएना ने पहला लिप फिलर 18 साल की उम्र में कराया था. लेकिन अब उसे बोलने और खाने में दिक्कतें हो रही हैं लेकिन वह अभी होंठ का साइज और बढ़ाना चाहती है.

Credit: instagram/viennaxtreme

इंटरव्यू के दौरान विएना ने बताया, 'वह अपना मनचाहा चेहरा पाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं.'

Credit: instagram/viennaxtreme

विएना के फोटो पर लोग कॉमेंट करके उसकी तुलना 'मोटे, गोल मोमोज' से करते हैं. वह ऐसे कॉमेंट पर खुश होती हैं कि लोग उसे नोटिस कर रहे हैं.

Credit: instagram/viennaxtreme

विएना ने पिछले 5 सालों में उन्होंने कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट पर करीब 1.45 करोड़ रुपये (175,000 डॉलर) खर्च किए हैं.

Credit: instagram/viennaxtreme

वह फिलर के लिए स्पेन से जर्मनी जाती हैं और वहीं से ट्रीटमेंट कराती हैं.

Credit: instagram/viennaxtreme

विएना अभी हर 2 से 4 हफ्तों में अपने होठों में फिलर लगवाती हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर इन्हें कई नेगेटिव कॉमेंट्स मिलते हैं लेकिन फिर भी वे पॉजिटिव ही रहना पसंद करती हैं.

Credit: instagram/viennaxtreme