वेट लॉस की दुश्मन हैं ये सब्जियां, वजन घटाना चाहते हैं तो तुरंत बनाएं दूरी 

12 Mar 2025

By: Aajtak.in

हेल्थ एक्सपर्ट्स से लेकर डाइटीशियंस तक सभी वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज करने के साथ ही डाइट में बदलाव करने की सलाह भी देते हैं. 

Credit: Freepik

वजन घटाने के लिए जहां एक तरफ जंक फूड्स और मीठी चीजों को छोड़ने के लिए कहा जाता है, वहीं डाइट में बहुत सारे फलों और सब्जियों को शामिल करने की सलाह भी दी जाती है.

Credit: Freepik

एक्सपर्ट वेट लॉस करने वालों को भरपूर मात्रा में सब्जियां खाने के लिए कहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियां ऐसी भी होती हैं जो वेट लॉस की दुस्मन होती हैं.

Credit: Freepik

जी हां, ऐसी बहुत सी सब्जियां हैं जिन्हें आपको नहीं खाना चाहिए अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं. आज हम आपको उनके बारे में ही बताएंगे.

Credit: Freepik

आलू एक ऐसी सब्जी है, जो ज्यादा व्यंजनों में डाली जाती है. हालांकि, अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो यह उसे मुश्किल बना सकता है. दरअसल, इसमें कार्बोहाइड्रेट्स और कॉम्प्लेक्स शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. 

आलू

Credit: Freepik

स्टार्च से भरपूर कद्दू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल, कद्दू का स्टार्च, ग्लूकोज में बदल देता है. इसका मतलब साफ है कि इसे खाने से आपका वजन बढ़ सकता है. 

कद्दू

Credit: Freepik

शरीर में खून की कमी को पूरा करने वाले चुकंदर में भी कार्बोहाइड्रेट्स, स्टार्च और शुगर अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. आपका शरीर इसमें मौजूद शुगर को जल्दी ही अब्सॉर्ब कर लेता है, जो शुगर लेवल को बढ़ाने के साथ ही वजन भी बढ़ा सकता है.  

चुकंदर

Credit: Freepik

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि स्टार्च से भरपूर सब्जियां वजन बढ़ाती है और कॉर्न में भी स्टार्च अच्छी मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपको कॉर्न से दूरी बनानी चाहिए. 

कॉर्न

Credit: Freepik

हरी मटर ज्यादातर सभी लोगों को बहुत पसंद होती है, लेकिन आपको बता दें इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में यह आपका वजन बढ़ा सकती हैं.  

मटर

Credit: Freepik