एक वेजिटेरियन, दूसरा नॉन-वेजिटेरियन...जुड़वा भाइयों ने खाया ऐसा खाना, 6 महीने में दिखा ये असर

16 Apr 2024

Credit: Instagram

भारत में लोग अलग-अलग तरीके का भोजन करते हैं. कुछ शाकाहारी, कुछ मांसाहारी, कुछ वीगन तो कुछ सर्वाहारी. ऐसे में इंग्लैंड के रहने वाले 2 जुड़वां भाइयों ने अपने ऊपर गजब एक्सपेरिमेंट किया.

Credit: Instagram

36 साल के दोनों जुड़वां भाई रॉस और ह्यूगो टर्नर में से एक ने पूरी तरह शाकाहारी भोजन खाया तो वहीं ह्यूगो ने सबकुछ खाया. जो रिजल्ट सामने आया उन्हें आगे की स्लाइड्स में देखें. 

Credit: Instagram

दोनों भाइयों ने लगभग समान मात्रा की डाइट और एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो किया. बस उनके बीच जो अंतर था वो था सप्लीमेंट का. रॉस ने जानवरों से बनी हुई विटामिन की गोलियां लीं, जबकि ह्यूगो ने पूरी तरह से वीगन डाइट और सप्लीमेंट लिए.

Credit: Instagram

डेली मेल के अनुसार, 6 महीने की अवधि के अंत तक ब्लड टेस्टिंग से पता चला कि ह्यूगो के ब्लडस्ट्रीम में रॉस की तुलना में कई आवश्यक पोषक तत्वों का स्तर काफी अधिक था. 

Credit: Instagram

जिन पोषक तत्वों की मात्रा अधिक थी उनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, बी12, आयरन और जिंक जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व शामिल थे. वे सभी पोषक तत्व जिनकी अक्सर शाकाहारी आहार में कमी मानी जाती है.

Credit: Instagram

न्यूट्रिशन और मेटाबॉलिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, 'परिणाम आश्चर्यजनक नहीं हैं, लेकिन इन पर गहन अध्ययन की आवश्यकता है.'

Credit: Instagram

2020 में ये दोनों भाई ने शाकाहारी और सर्वाहारी भोजन लेते हुए ये भी पता लगया था कि कौन से खाने से जल्दी वेट लॉस होता है. 

Credit: Instagram

उस रिसर्च से पता चला कि शाकाहारी आहार ने तेजी से वसा हानि को बढ़ावा दिया और ऊर्जा के स्तर में सुधार किया।

Credit: Instagram

ऐसे में ये रिसर्च इस बात का संकेत दे सकता है कि हम खुद को कैसे पोषण देते हैं. यह सुझाव देते हुए कि पोषण का भविष्य सिर्फ पौधों में निहित हो सकता है.

Credit: Instagram