सब कॉपी करेंगे आपके लाडले का नाम, Baby Boy को दें वीरता-देशभक्ति से जुड़े ट्रेंडी नेम्स

15 Aug 2025

Photo: AI Generated

हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनका बच्चा साहसी और बहादुर हो. इतना ही नहीं वे चाहते हैं कि उनका बच्चा पूरी निष्ठा से अपने देश से जुड़ा रहे.

Photo: Ai Generated

ऐसे में जब भी बच्चों का नाम रखने कि बात आती है तो माता-पिता उन्हें देशभक्ति से लबरेज नाम देने से जरा भी पीछे नहीं हटते हैं.

Photo: Freepik

अगर आपके घर में भी नन्हे शहजादे का जन्म हुआ है, जिसे आप देश की मिट्टी से जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए वीरता, आजादी और देशभक्ति से जुड़ा नाम चुन सकते हैं. 

Photo: Pixabay

आज हम आपको लिए बेबी बॉयज के 8 दमदार नामों की लिस्ट लाए हैं, जो भारत के गौरवशाली इतिहास और उसकी अनमोल परंपराओं को सलाम करते हैं.

Photo: Freepik

1. वीर: 'वीर' आपके बेटे के लिए परफेक्ट नाम हो सकता है. इसका अर्थ बहादुर होता है, जो स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और वीरतापूर्ण विरासत से जुड़ा है. 2. आजाद: आप अपने नन्हें राजकुमार को आजाद नाम भी दे सकते हैं, जिसका मतलब मुक्त/स्वतंत्र होता है. यह चंद्रशेखर आजाद के नाम से भी प्रेरित है. 

Photo: Ai Generated

3. जय: ये एक ऐसा नाम है जो विजय या सफलता  का प्रतीक है. जय शब्द का इस्तेमाल अक्सर 'जय हिंद' जैसे देशभक्ति के नारों में किया जाता है. 4. शौर्य: ये नाम संस्कृत भाषा से लिया गया, जिसका अर्थ वीरता होता है. ये भारत के स्वतंत्रता संग्राम में दर्शाए गए साहस और वीरता को दर्शाता है.

Photo: Freepik

5. कार्तिकेय: कार्तिकेय हिंदू पौराणिक कथाओं में 'युद्ध के देवता' का नाम बताया गया है. ये नाम देकर आप अपने बेटे को साहसी बना सकते हैं.  6. अमर: 'अमर' नाम भी बेटे के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है. ये अक्सर उन शहीदों से जुड़ा होता है जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया होता है.

Photo: Freepik

7. प्रताप: 'प्रताप' का मतलब गरिमा या गौरव होता है, जो आपके बेटे के भविष्य को उज्जवल बना सकता है. यह नाम उत्पीड़न के विरुद्ध प्रतिरोध के प्रतीक महाराणा प्रताप से प्रेरित है.

Photo: Ai Generated

8. भगत: यह नाम देश पर मर मिटने वाले महान शहीद भगत सिंह से प्रेरित है. 'भगत' का शाब्दिक अर्थ भक्त होता है.

Photo: Ai Generated