बच्चों को रामायण में से चुनकर दें यूनिक नाम, आएंगे राम-सीता से गुण

28 Mar 2025

By: Aajtak.in

रामायण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण धार्मिक ग्रंथों में से एक है, जिसका लोगों के ऊपर अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिलता है. 

Credit: Freepik

यह ना केवल लोगों को अच्छी जिंदगी जीना सिखाती है, बल्कि आपके बच्चों के लिए कई अच्छे और यूनिक नाम भी सजेस्ट करती है.

Credit: Freepik

बहुत से लोग अपने बच्चों के नाम रामायण के किरदारों से प्रेरित होकर रखते हैं, ताकि उनमें अच्छे गुण आएं.

Credit: Freepik

रामायण में मौजूद नाम ज्ञान, साहस और भक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं और गहरा अर्थ रखते हैं.  ऐसे में यह आपके बच्चे के लिए परफेक्ट हो सकते हैं. 

Credit: Freepik

रामायण के आधार यानी भगवान राम का नाम आपके बेटे के लिए हर तरह से परफेक्ट हो सकता है. मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से पहचाने जाने वाले राम सद्गुणों और ताकत के प्रतीक हैं. 

राम

Credit: Freepik

नील एक वानर योद्धा थे, जिनके मार्गदर्शन में राम सेतु का निर्माण किया गया था. नील को दिव्य शक्ति प्राप्त थी, जिसके कारण वह भगवान राम के सबसे महत्वपूर्ण सपोर्टर्स में से एक थे. ऐसे में यह नाम आपके बेटे में बहादुरी के गुण भर सकता है. 

नील

Credit: Freepik

'इप्सिता', देवी सीता का एक नाम है, जो उनके  दैवीय गुणों का प्रतिनिधित्व करता है. यह सुंदरता, मासूमियत और धर्मपरायणता जैसे गुणों  को दर्शाता है. ऐसे में यह आपकी बेटी के लिए रामायण से लिया गया एक अच्छा नाम हो सकता है. 

इप्सिता

Credit: Freepik

प्रणीत एक संस्कृत नाम है, जिसका मतलब शांत और बुद्धिमान होता है. प्रणीत भगवान राम और विभीषण जैसे व्यक्तियों की बुद्धिमत्ता और सामरिक कौशल का प्रतीक है.

प्रणीत

Credit: Freepik

लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला ने रामायण में त्याग का परिचय दिया था. वह धैर्य, शक्ति और समर्पण का प्रतीक मानी जाती हैं. यह नाम रखकर आप अपनी बेटी में ये सारे गुण ला सकते हैं. 

उर्मिला

Credit: Freepik

लक्ष्मण नाम आपके बेटे के लिए अच्छा साबित हो  सकता है. लक्ष्मण, भगवान राम के भाई थे, जिन्हें समर्पण, त्याग और वफादारी के लिए जाना जाता है.

लक्ष्मण

Credit: Freepik