18 July 2025
Photo: AI Generated
सावन का पवित्र महीना चल रहा है और अगर इस महीने में आपके घर नन्ही परी का जन्म हुआ है तो आप भाग्यवान हैं.
Photo: AI
इस महीने में जन्मी बच्चियों को आप भगवान शिव से से प्रेरित नाम दे सकते हैं. इस तरह के नाम आपकी बच्ची की पहचान में आध्यात्मिकता और शक्ति जोड़ सकते हैं.
Photo: Freepik
भगवान शिव से जुड़ा नाम न केवल सुनने में ट्रेंडी और अच्छे लगते हैं, बल्कि इनके मतलब भी बहुत खास होते हैं.
Photo: Freepik
ऐसे में अगर माता-पिता अपनी नन्ही राजकुमारियों के लिए नाम तलाश रहे हैं तो इस लिस्ट में उनके लिए कई बेहतरीन ऑप्शंस मौजूद हैं जो यूनिक होने के साथ ही आध्यात्मिक महत्व भी रखते हैं.
Photo: Freepik
क्षीरजा: क्षीर सागर (दूध का सागर) से प्रेरित यह नाम पवित्रता, दिव्य ज्ञान और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक है. यह जीवन में शांत एहसास देता है.
Photo: Freepik
सायशा: आप अपनी बेटी को सायशा नाम भी दे सकते हैं, जिसका अर्थ जीवन का सत्य और पवित्र होता है. सायशा शिव की ब्रह्मांडीय चेतना और आंतरिक शक्ति को दर्शाता है.
Photo: Freepik
माहिका: माहिका आपकी नन्ही राजकुमारी के लिए अच्छा और ट्रेंडी नाम साबित होगा. इसका अर्थ पृथ्वी और ओस की बूंदें होता है. यह नाम शिव के प्रकृति के साथ तपस्वी संबंध से जुड़ा है, जो पवित्रता को दर्शाता है.
Photo: Freepik
त्रिशिका: ये नाम भगवान शिव के त्रिशूल से प्रेरित है. त्रिशिका शक्ति, साहस और नकारात्मकता पर विजय पाने की क्षमता का प्रतीक है.
Photo: Freepik
शैव्या: इस लिस्ट में अलगा नाम शैव्या है, जिसका शाब्दिक अर्थ पवित्र या देवी दुर्गा से जुड़ा हुआ. शैव्या भक्ति, दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिक गहराई का प्रतीक है जो विश्वास, ज्ञान और सुरक्षा के गुणों को दर्शाता है.
Photo: Freepik
इरशिका: इरशिका नाम शिव के ब्रह्मांडीय नृत्य (तांडव) से प्रेरित है. यह भगवान शिव के नृत्य की तरह दिव्यता, आत्मिक बदलाव और सृष्टि के बार-बार होने वाले चक्रों को दिखाती है.
Photo: Freepik
एकाक्षा: एकाक्षा नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसका अर्थ एक आंख वाला होता है. इसका सीधा कनेक्शन शिव की तीसरी आंख से है. यह नाम अंतर्ज्ञान, आंतरिक दृष्टि और अज्ञान के विनाश से लेकर सर्वोच्च ज्ञान की ओर ले जाने का प्रतीक है.
Photo: Freepik