क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच दो बच्चों के माता-पिता हैं.
उनके बच्चों के नाम बहुत यूनिक हैं. बेटे का नाम ओरियन है और बेटी को औरा नाम दिया है.
युवराज से जब एक इंटरव्यू में उनके बेटे के नाम का मतलब पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि ओरियन एक तारा है.
उनका बच्चा उनके लिए सितारा है इसलिए उन्होंने ये नाम दिया है.
वहीं, बेटी औरा के नाम का मतलब है आभामंडल है. औरा का एक अर्थ यह भी है वह व्यक्ति जिसमें कुछ खास गुण हों.
युवराज सिंह और हेजल साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.
साल 2022 में हेजल ने बेटे को जन्म दिया. वहीं, साल 2023 के अगस्त में एक बेटी की मां बनीं.
युवराज सिंह ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
वहीं, एक्ट्रेस हेजल कीच भी काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं.