19 Apr 2025
Credit: Freepik
लिवर हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में एक है. यह शरीर से विषाकत पदार्थों को बाहर निकालता है.
यह खून को साफ करता है और डाइजेशन में भी मदद करता है.
आपके शरीर का यह हिस्सा जब ठीक से काम नहीं करता, तो ये आपको कुछ संकेत देता है जिसे आपको कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
वैसे तो कई बीमारियों में उल्टी आती है, लेकिन बिना किसी कारण से आपको बार-बार उल्टी आ रही हो तो ये लिवर खराब होने का एक संकेत हो सकता है.
अच्छे से खाना खाने के बाद और प्रॉपर नींद लेने के बाद भी आपको अगर हमेशा थकान महसूस होती है तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका लिवर अच्छे से काम नहीं कर रहा है.
आपके पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में अक्सर दर्द या हल्का भारीपन रहता है तो ये लिवर खराब होने का संकेत हो सकता है.
अगर आपके पैरों में बेवजह सूजन रहती है, तो यह लिवर खराब होने का एक लक्षण हो सकता है जिसे कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
बिना किसी रैश यानी चकत्ते के अगर किसी स्थान पर आपको बार-बार खुजली हो रही है तो ये लिवर खराब होने का एक संकेत हो सकती है क्योंकि ऐसी खुजली त्वचा में बाइल सॉल्ट के इकट्ठा होने की वजह से हो सकती है जो लिवर डिसीस का एक संकेत है. हालांकि खुजली होने का मतलब हमेशा लिवर की बीमारी होना नहीं है.
अगर आपको ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण का अनुभव होता है तो आपको बिना देर किए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.