11 23

रहने के लिए सबसे बेस्ट हैं ये देश, जानें भारत की रैंकिंग

AT SVG latest 1

Credit: Getty Images

10 27

अगर आप ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की लाइफ क्वॉलिटी बेस्ट है.

बेस्ट देश 

Credit: Getty Images

9 28

इन देशों में क्राइम रेट काफी कम है, यहां का हेल्थ सिस्टम काफी अच्छा है और यहां पॉल्यूशन का लेवल भी काफी ज्यादा कम है साथ ही यहां कॉस्ट ऑफ लिविंग भी काफी सही है. भारत इस 84 देशों की लिस्ट में 56वें स्थान पर है.

भारत की रैंकिंग

Credit: Getty Images

MixCollage 21 Nov 2023 01 17 PM 5473

सेफ्टी, क्लाइमेट आदि सभी चीजों में लक्जमबर्ग सबसे ऊपर है. यहां प्रदूषण का लेवल भी काफी कम है और जीवन की गुणवत्ता भी अच्छी है. लक्जमबर्म को सबसे सुरक्षित जगह के रूप में भी जाना जाता है.

लक्जमबर्ग

Credit: Getty Images

2 46

नीदरलैंड को भी रहने के लिए बेस्ट जगह माना गया है. यहां का मौसम काफी अच्छा है और पॉल्यूशन भी काफी कम है. 

नीदरलैंड

Credit: Getty Images

MixCollage 21 Nov 2023 01 18 PM 2888

आइसलैंड की लाइफ क्वॉलिटी सबसे बेहतरीन है. यहां मौसम अच्छा होने के साथ ही प्रदूषण का लेवल भी काफी कम है. यहां के नागरिकों के लिए हेल्थ केयर सर्विस भी काफी अच्छी है.

आइसलैंड

Credit: Getty Images

4 42

यहां पर भी नागरिकों की लाइफ क्वॉलिटी काफी अच्छी है. यहां का मौसम काफी अच्छा है, प्रदूषण का लेवल काफी कम है और हेल्थ केयर सुविधाएं भी काफी अच्छी हैं. 

डेनमार्क

Credit: Getty Images

5 42

फिनलैंड भी एक ऐसा देश है जो अपनी क्वॉलिटी ऑफ लाइफ के लिए जाना जाता है. फिन्स को दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों में से एक माना जाता है.

फिनलैंड

Credit: Getty Images

6 34

स्विट्जरलैंड की भी क्वॉलिटी ऑफ लाइफ काफी अच्छी है. यहां का हेल्थ केयर सिस्टम काफी अच्छा है. यह देश अपने नागरिकों का काफी अच्छे से ध्यान रखता है. 

स्विट्जरलैंड

Credit: Getty Images

7 33

ओमान की भी क्वॉलिटी ऑफ लाइफ काफी अच्छी है. यहां पर कम गरीबी दर, कम पॉल्यूशन, बेहतर हेल्थ केयर सर्विस मिलती हैं.

ओमान

Credit: Getty Images

8 25

यहां की क्वॉलिटी ऑफ लाइफ भी काफी अच्छी है. इस देश ने अपने नेचर को काफी अच्छे से संभाल कर रखा हुआ है. यहां प्रदूषण का लेवल भी काफी कम है साथ ही यहां क्राइम रेट और कॉस्ट ऑफ लिविंग भी काफी कम है.

ऑस्ट्रिया

Credit: Getty Images