कुछ कपड़ों की क्वॉलिटी अच्छी होती है लेकिन फिर धोते वक्त उनका रंग फेड होना शुरू हो जाता है.
इसके पीछे कपड़े धोने की गलत प्रैक्टिस भी हो सकती है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपने ड्रेसेज को फेड होने से बचा सकते हैं.
हमेशा डार्क कलर के कपड़ों को एक साथ धोएं. गहरे रंग के ड्रेस को हल्के रंग के कपड़ों के साथ वॉश करने पर रंग जाने की आशंका अधिक रहती है.
कपड़े जब धोएं तो उसपर लगे केयर लेबल को जरूर पढ़ लें. दरअसल, ड्रेस को गरम या ठंडे किस पानी से वॉश करें, उसकी गाइलाइन्स लिखी होती है.
वॉशर में कपड़े डालते समय थोड़ी जगह छोड़ दें. मशीन पर कपड़ों के मूव करने की जगह ना बचने के चलते ठुंसे हुए कपड़ों के रंग छोड़ने के चांस ज्यादा होते हैं.
लॉन्डरी की एडवाइस के मुताबिक कपड़ों को ठंडे पानी में ही धोएं. गरम पानी में कपड़ों के कलर फेड होने की संभावना ज्यादा होती है.
ड्रेसेज को कभी ड्रायर में ओवर ड्राई ना करें. इससे कपड़ों के रंग छूट सकते हैं.