बालों की ग्रोथ के लिए टमाटर काफी फायदेमंद, इस तरह करना होगा इस्तेमाल

16 Apr 2025

By: Aajtak

हर लड़की का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, घने और शाइनी दिखे. लेकिन अनहेल्दी डाइट और केमिकल प्रोडक्ट्स की वजह से ये सपना पूरा नहीं हो पाता है.

आज की बिजी लाइफस्टाइल के चलते रूखे और बेजान बालों की समस्या आम हो गई है. ऐसे में नेचुरल उपाय ही सबसे अच्छे और सही माने जाते हैं.

विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर टमाटर बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह बालों को लंबा, मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है.

अगर आप अपने बालों को शाइनी और मजबूत बनाना चाहती हैं तो टमाटर को अपने हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें. आइए जानते हैं इसके फायदे.

टमाटर में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, जिससे बाल कम झड़ते हैं और घने होते हैं.

बालों का झड़ना कम करे

टमाटर में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर जमी गंदगी और डैंड्रफ को दूर करते हैं, जिससे सिर की खुजली और रूसी कम होती है. इसके इस्तेमाल से आप स्कैल्प इंफेक्शन से भी दूर रहते हैं.

डैंड्रफ से छुटकारा

टमाटर में मौजूद विटामिन सी बालों को चमकदार बनाता है. इसका एसिडिक नेचर बालों को डीप क्लीन करता है, जिससे बाल शाइनी और मुलायम हो जाते हैं.

बालों पर लाएं चमक

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करता है। 

सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा

कैसे करें टमाटर का इस्तेमाल

इसके लिए आपको दो चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसका अच्छा सा पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर 10-15 मिनट लगाएं और ठंडे पानी से धोलें.

टमाटर का कंडीशनर 

दो- तीन टमाटर लेकर इन्हें अच्छे से पीस लें और इसके पल्प में थोड़ा सा शेहद मिलाएं. इस मास्क को बालों पर 20 मिनट तक लगा रहने दें. 

टमाटर का हेयर मास्क