ड्राई फ्रूट्स का सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये ना केवल आपको ताकत देते हैं बल्कि कई बीमारियों से भी बचाते हैं.
ड्राई फ्रूट्स में प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स, ओमेगा 3 फैटी एसिड और भरपूर मात्रा में फाइबर और हेल्दी फैट्स होते हैं.
शरीर की ओवरऑल हेल्थ को इंप्रूव करने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने, वजन घटाने, शरीर में खून बढ़ाने, स्किन और बालों के लिए भी ड्राई फ्रूट्स काफी अच्छे होते हैं.
ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स काफी महंगे होते हैं लेकिन यहां हम आपको ऐसे 2 ड्राई फ्रूट्स के बारे में बताएंगे जो दाम में कम लेकिन फायदे में महंगे ड्राई फ्रूट्स को टक्कर देते हैं.
इन दो ड्राई फ्रूट्स का नाम है किशमिश और खजूर. किशमिश और खजूर स्वादिष्ट और गुणों से भरपूर हैं. इनमें ढेरों विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं.
अगर आप सुबह उठकर खजूर और किशमिश खाते हैं तो आपको एक-साथ आसानी से फाइबर, आयरन और कैल्शियम अच्छी मात्रा में मिल जाता है.
थकान और कमजोरी दूर करने के मामले में ये काफी असरदार होते हैं. इनका सेवन दूध के साथ करना बहुत अच्छा है.
रोजाना इनका सेवन शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज करता है जिससे वजन कंट्रोल में रहता है. वेट लॉस के लिए इन्हें भिगोकर पानी में खाना काफी अच्छा है.
कैल्शियम जैसे मिनरल होने की वजह से ये हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है.
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.