gettyimages 1149473275 170667a

उम्र से छोटा दिखने के लिए रोज खाएं ये एक चीज, चेहरे पर नहीं आएंगी झुर्रियां

AT SVG latest 1
WhatsApp Image 2024 02 15 at 45239 PM 2

हर कोई ताउम्र जवान और सुंदर दिखना चाहता है लेकिन उम्र बढ़ना एक तय प्रक्रिया है जिसे रोका नहीं जा सकता.

GettyImages 1483852903 4

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान नजर आने लगते हैं. 

gettyimages 144553939 170667a

फाइन लाइंस, झुर्रियां और सैगी स्किन बढ़ती उम्र के निशान होते हैं.

WhatsApp Image 2024 02 15 at 45210 PM

आप अपनी उम्र को बढ़ने से रोक नहीं सकते लेकिन उसे धीमा जरूर कर सकते हैं. 

saunf

यहां हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो आपकी उम्र को धीमा करने में मदद कर सकती है.

GettyImages 1129785495

इस चीज का नाम है सौंफ, सौंफ यूं तो हर घर में मसाले के तौर पर इस्तेमाल होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है.

GettyImages 2062442970

सौंफ में ऐसे कई कंपाउंड्स और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्किन को स्वस्थ रखते हैं और उसे जवान रखने में मदद करते हैं.

saunf

विटामिन सी और क्वेरसेटिन जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होने की वजह से सौंफ के बीज फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं तथा उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करते हैं.

saunf 1

सौंफ स्किन में कोलेजन प्रोडक्शन को भी बढ़ाती है जो स्किन को टाइट रखने के लिए जरूरी होता है.