gettyimages 89798844 170667a 1

पतली कमर पाने के लिए महिलाएं रोज खाएं ये एक चीज, 2 हफ्ते में मिलेगा रिजल्ट

AT SVG latest 1
fat8787878787878 1

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि 28 से 30 की उम्र तक आते-आते महिलाओं के शरीर में काफी बदलाव आता है. खासकर 30 के बाद उनमें वजन बढ़ने और पेट के आसपास चर्बी जमा होने की दिक्कत बहुत बढ़ जाती है.

cropped overweight squeeze belly fat with measure tape her neck scaled 1

इसका सबसे बड़ा कारण हार्मोनल चेंजेस, तनाव और खराब लाइफस्टाइल है जिसकी वजह से महिलाओं में मोटापा और बेली फैट की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है.

fat og a

खराब खानपान और लंबे समय तक इस ओर ध्यान ना दे पाने की वजह से कई बार यह समस्या बढ़ती जाती है.

fat og

मोटापा ना सिर्फ बीमारियों की जड़ है बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी भी खराब करता है.

gettyimages 1343607656 170667a 1

अगर आप भी वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं तो आप बस एक चीज का ध्यान रखकर अपने वजन और बेली फैट को कम कर सकती हैं.

GettyImages 1493474119 1

अगर आपकी उम्र 30 के ऊपर पहुंच चुकी है और आप बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो सबसे पहले पोषण से भरपूर ब्रेकफास्ट करने की आदत डालें.

MixCollage 10 Jan 2024 12 38 PM 4774 2

सुबह का ब्रेकफास्ट शरीर में एनर्जी भरने के साथ ही वजन को कंट्रोल में रखने के लिए बेहद जरूरी है.

photo 1493 1706220984

नाश्ते में हमेशा प्रोटीन और फाइबर से भरपूर अंडे, ओट्स, दलिया और स्प्राउट्स जैसी चीजों को शामिल करें. इसके साथ ही ब्रेकफास्ट में फलों का जूस भी जरूर लें क्योंकि इससे आपके शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन्स मिलते हैं.

gettyimages 175173300 170667a 1

अगर हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ आपने हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी कर ली तो आप देेखेंगे कि महज दो हफ्ते में आपका वेट कंट्रोल होने लगेगा और आपकी कमर का साइज भी कम हो जाएगा.