25 मार्च, 2022

'तारक मेहता...' सीरियल के वो सितारे, जो अभी तक हैं कुंवारे

Image credit: Instagram/munmun dutta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी फेमस फैमिली कॉमेडी शो है.

Image credit: Instagram/Sonysab

इस शो का हर कैरेक्टर अपने आप में काफी अलग है.

Image credit: Instagram/Nirmalsoni

इस शो में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी असल लाइफ में शादी नहीं हुई है, जबकि सीरियल में वे शादीशुदा हैं.

Image credit: Instagram/Nirmalsoni

अब उन स्टार्स के बारे में जान लीजिए, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.

Image credit: Instagram/Nirmalsoni

शो में मिस्टर अय्यर की वाइफ बनीं बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने भी अभी तक शादी नहीं की है.

Image credit: Instagram/munmun dutta

कुछ समय पहले मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के अफेयर की चर्चा हुई थी, लेकिन दोनों उसे खारिज कर दिया था. 

Image credit: Instagram/munmun dutta

शो में बबीता जी के हसबैंड मिस्टर अय्यर यानी तनुज महाशब्दे भी अभी तक कुंवारे हैं.

Image credit: Instagram/tanuj mahashabde

डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले निर्मल सोनी की भी शादी नहीं हुई है.

Image credit: Instagram/Nirmalsoni

शो में सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह सोढ़ी की भी अभी तक शादी नहीं हुई है.

Image credit: Instagram/Gurucharan Singh sodhi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में कई कैरेक्टर बदल भी चुके हैं.

Image credit: Instagram/munmun dutta
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
Image credit: Instagram/munmun dutta