gaa8c393ce 1703501159

डिमेंशिया के शुरुआती स्टेज में पहुंच चुके हैं आप, नहाते वक्त ऐसे होगी पहचान

AT SVG latest 1
g3d41209dc 1703501159

अगर आप अक्सर अपनी रखी हुई चीजों की जगह भूल जाते हैं. किसी पहचान के व्यक्ति का नाम भी दिमाग से उतर जाता है.

pexels pho 1703501193

आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि आप डिमेंशिया नाम की बीमारी के पहले स्टेज में प्रवेश कर चुके हैं.

dymentia98899898

 बुजुर्गों के साथ-साथ अब युवा भी डिमेंशिया से ग्रस्त होने लगे हैं.

photo 1520 1703501224

वैसे तो डिमेंशिया का कोई खास इलाज नहीं है, लेकिन अगर समय रहते इसके लक्षण पता चल जाए तो इस बीमारी के प्रोसेस को स्लो किया जा सकता है.

Credit: Credit name

cropped Bathing 7

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एक अध्ययन के मुताबिक नहाते वक्त डिमेंशिया के लक्षणों की पहचान आसानी से किया जा सकता है.

photo 1592 1703501878

बता दें कि सूंघने की क्षमता में बड़ी गिरावट डिमेंशिया के शुरुआती लक्षणों में शामिल है.

Bathing 2

नहाते समय आपके शैम्पू और शॉवर जेल को सूंघने दिक्कतें हो रही हैं तो समझ जाएं कि आप डिमेंशिया के पहले स्टेज में हैं.

dimentia878787878

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ने इन अध्ययन में तकरीबन 515 बुजुर्गों पर ये अध्ययन किया.

dementi

 इसमें पाया गया कि डिमेंशिया के शुरुआती स्टेज में सबसे पहले सूंघने की क्षमता प्रभावित हुई.