Winter clothes 3ITG 1735562197617

सर्दियों में बिना धूप भी ऐसे सुखाएं गीले ऊनी कपड़े, असरदार हैं ये 3 ट्रिक्स  

AT SVG latest 1

30 dec 2024

By- Aajtak.in

winter clothes 1ITG 1734952591826

सर्दियों में कपड़ों का सूखना काफी मुश्किल होता है. बिना धूप के कपड़े लंबे समय तक ठीक से नहीं सूख पाते हैं.

winter clothes 2ITG 1734952590266

अगर सर्दियों में धूप निकलती भी है तो वह अधिकतर दिनों में इतनी हल्की होती है कि कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए पर्याप्त नहीं होती है.

clothes dry 1ITG 1734952588280

आपको भी अगर सर्दियों में धूप न निकलने की वजह से कपड़ों को सुखाने में परेशानी आ रही है तो कुछ ट्रिक्स काफी मददगार हैं.

room heater 1ITG 1734952718072

सर्दियों में धूप नहीं है तो कपड़े सुखाने के लिए भी रूम हीटर काफी राहत पहुंचाने वाला साबित हो सकता है.

Room heater4ITG 1734684482311

हीटर या ब्लोअर के इस्तेमाल से आसानी से कपड़े सूख सकते हैं. पहले एक साफ जगह कपड़ों को रखें और एक सीमित दूरी पर हीटर या ब्लोअर रख दें.

Room heater9ITG 1734684486708

आपको कुछ ही देर में दिखने लगेगा कि कपड़े सूखने शुरू हो गए हैं. जो काम सर्दियों में 3 दिन में हो रहा वह काम 3 घंटे में हो जाएगा.

hair dryer 1ITG 1734952870045

अगर आपको थोड़ा जल्दी कपड़ा सुखाना है तो आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कपड़े सुखाने में यह बहुत काम आता है.

hair dryer on the pitch

इसके लिए पहले कपड़े को हैंगर पर टांग लीजिए फिर हेयर ड्रायर को पकड़ कर उसके सामने चलाते रहिए. कुछ ही देर में कपड़ा सूख जाएगा.

clothes 2

आप पंखे का उपयोग करके भी कपड़ों को जल्दी सुखा सकते हैं. इसके लिए कपड़ों को एक बड़ी जगह पर फैला दें और पंखा चालू कर दें.