07 July 2025
By: Aajtak.in
बरसात का मौसम यूं तो सबको बहुत पसंद होता है, लेकिन मॉनसून घर की महिलाओं के लिए सिर दर्द बन जाता है.
Credit: Freepik
जहां एक तरफ बाहर से गंदे पैर आने के कारण घर बार-बार गंदा होता है, वहीं दूसरी ओर गीले कपड़े सुखाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.
Credit: Freepik
बारिश में धूप नहीं निकलती है. ऐसे में गीले कपड़े सुखाना किसी मुसीबत से कम नहीं है. कई-कई दिन तक कपड़े गीले रहते हैं, जो घर में बदबू का कारण भी बनते हैं.
Credit: Freepik
अगर आप भी बारिश में कपड़े सुखाने के लिए धूप का इंतजार कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी 4 ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो कर आप बिना सूरत की किरणों के भी आसानी से कपड़े सुखा सकते हैं.
Credit: Freepik
हीटर: यूं तो हीटर का इस्तेमाल आप सर्दियों में करते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में भी वो आपके बड़े काम आ सकता है.
Credit: Ai
बारिश में आप घर के अंदर किसी भी चादर पर गीले कपड़े फैला दे और ऊपर से फिर एक चादर बिछा दें. अब इसके सामने रूम हीटर रख दें.
Credit: AI
हेयर ड्रायर: दूसरा इलेक्ट्रिक उपकरण आपके कपड़े सुखाने के काम आ सकता है वह हेयर ड्रायर है. आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके जल्दी और बिना झंझट के सुखा सकते हैं.
Credit: AI
प्रेस: इस लिस्ट में तीसरी चीज प्रेस है. इससे कपड़े सुखाने के लिए आप एक तौलिये पर गीले कपड़े रखें और उसके ऊपर साफ कपड़ा डाल दें. अब इन्हें प्रेस करें. कुछ ही देर में आपके गीले कपड़े सूख जाएंगे.
Credit: AI
पंखा: आप गीले कपड़ों को पंखे के नीचे भी फैलाकर भी सुखा सकते हैं. रात में अपने धुले कपड़ों को किसी भी कमरे में फैलाकर वहां का पंखा चलाकर छोड़ दें.
Credit: AI