cleaning8787878787878786 1

दिवाली के पहले इन ट्रिक्स से घर का कोना-कोना करें साफ, थकावट भी नहीं होगी

AT SVG latest 1

16 Oct 2024

aajtak.in

ga890c1f2f 1729073756

दिवाली आने वाली है. कई घरों में सफाई शुरुआत युद्धस्तर पर शुरू हो चुकी है.

g109772717 1729073746

ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप बिना हाथ को गंदा किए अपने घर के एक-एक कोने की सफाई आसानी से कर सकते हैं.

ga389b1c0b 1729073758

अगर आप नौकरी पेशा हैं तो शायद आपको घर की सफाई के लिए छुट्टी नहीं मिल रही होगी. इसका भी उपाय हम लेकर आए हैं.

सबसे पहले पहले ग्लव्स पहन लें. अगर आपको धूल या सफाई में यूज होने वाले सोप से एलर्जी है तो बचे रहेंगे. साथ ही हाथ भी गंदे नहीं होंगे.

सफाई की शुरुआत एक रूम से करना शुरू करें. उस रूम के सारे बेकार पड़े सामान को बाहर निकाल फेंक दें.

फिर  वैक्यूम क्लीनर  की मदद से उस रूम के हर एक कोने की सफाई अच्छे से करें. हाथ की बजाय वैक्यूम क्लीनर से घर की सफाई करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

अगर आप दो बीएचके घर में रहते हैं और सफाई में ज्यादा वक्त लग रहा है तो टार्गेट रख लें. रोज ऑफिस से आने के बाद ,सिर्फ एक रूम की सफाई करें.

अगले दिन दूसरे रूम की. फिर ऐसे ही किचन, वाशरूम, हॉल, बॉलकनी की सफाई करें.ऐसा करते हुए आप मुश्किल से 3-4 दिन में पूरे घर की सफाई आराम से कर लेंगे.

अगर आपके घर की कांच खिड़कियां गंदी हैं तो आप  स्पंज की मदद से फिर क्लिनर को दरवाजे पर लगाकर इसे अच्छी तरह साफ कर सकते हैं.