04 July 2025
By: Aajtak.in
बारिश का मौसम जहां एक तरफ गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर ये आपके घर में कीड़ों की एंट्री का सर्टिफिकेट भी होता है.
Credit: Pixabay
दरअसल, बारिश के मौसम में मच्छर, मक्खी के साथ-साथ कई तरह के कीड़े पनपते हैं. मॉनसून की नमी के कारण ये आपके घरों में अपना घर बना लेते हैं.
Credit: Freepik
ये सभी आपकी हेल्थ के लिए भी हानिकारक होते हैं और सभी इनसे निजात पाना चाहते हैं और कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: Pixabay
हालांकि, आपको उन्हें दूर रखने के लिए ऐसे कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती है. हम आपको इन्हें दूर भगाने की कुछ आसान ट्रिक्स बताने वाले हैं.
Credit: Pixabay
मच्छर: मच्छर को घर से दूर भगाने के लिए बंद कमरों में कपूर जलाएं या खिड़कियों के पास नींबू के छिलकों के साथ कपूर की कटोरी रखें. इसकी तेज स्मेल मच्छरों को असरदार ढंग से दूर भगाती है.
Credit: Freepik
कॉकरोच: मॉनसून में कॉकरोच तेजी से बढ़ते हैं. उन्हें दूर रखने के लिए, बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इस मिक्स को सिंक और कोनों के नीचे छिड़क दें. चीनी उन्हें आकर्षित करती है, जबकि बेकिंग सोडा उन्हें मार देता है.
Credit: AI
चींटी: बारिश अक्सर चींटियों के घरों में पानी भर देती है, जिससे वे घर के अंदर चली जाती हैं. सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे चींटियों के रास्तों, खिड़कियों और रसोई के फर्श पर स्प्रे करें.
Credit: AI
यह खुशबू या केमिकल के निशानों को रोक देती है, जिनका इस्तेमाल कीड़े एक-दूसरे से रास्ता बताने के लिए करते हैं.
Credit: AI
मक्खी: मक्खियां को घर से दूर रखने के लिए एक कटोरी में एप्पल साइडर विनेगर (सेब का सिरका) डालकर, उस पर क्लिंग फिल्म लगाकर और ऊपर छेद करके मक्खी का जाल बनाएं. मक्खियां अंदर खींची चली आती हैं, लेकिन भाग नहीं पातीं.
Credit: AI
दीमक: बरसात के मौसम में लकड़ी के फर्नीचर पर दीमक तेजी से अटैक करती है. ऐसे में दीमक को दूर रखने के लिए नीम के तेल को पानी में मिलाकर लकड़ी की अलमारियों, दरवाजों और फर्नीचर पर स्प्रे करें.
Credit: AI